IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2017 के दूसरे क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। केकेआर ने सिर्फ 107 रन ही बनाये और मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। 21 मई को हैदराबाद में खेले जाने वाले फाइनल में अब मुंबई इंडियंस का सामना राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होगा। मुंबई इंडियंस की ये केकेआर के ऊपर लगातार छठी जीत है। आईपीएल के 10वें सीजन के अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद टीमों के बीच ही फाइनल खेला जा रहा है। कर्ण शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियन्स के फाइनल में पहुंचने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं ICC Champions Trophy : मनीष पांडे टीम इंडिया से हुए बाहर, दिनेश कार्तिक को मिली जगह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी नजदीक आने के साथ ही टीम इंडिया में शामिल मनीष पांडे चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उनके शरीर के बाएं हिस्से में खिंचाव होने के के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है। 27 वर्षीय पांडे की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। एक समय मैंने खुद को 70 साल का महसूस किया: गौतम गंभीर हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार वह खुद को 70 साल का वृद्ध समझने लगे थे। यह उस समय की बात है जब एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान बारिश हो रही थी और गौतम गंभीर तनाव महसूस कर रहे थे। गंभीर ने कहा, "मैं 35 साल का हूँ, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैंने खुद को तनाव के कारण 70 साल का महसूस किया, क्योंकि बारिश मेरे आधे सपने को लगभग समाप्त कर चुकी थी।" दक्षिण अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहता हूँ: एबी डीविलियर्स आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने माना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहेंगे। Champions Trophy 2017: अजहरुद्दीन के अनुसार रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर होगी मुश्किल DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अजहर ने कहा "जब आप एक ओपनर बल्लेबाज हो, तो आपको ओपन करना चाहिए। मैं हमेशा महसूस करता हूं कि श्रेष्ठ खिलाड़ियों को शुरुआती 20 ओवरों में खेलना चाहिए। अगर आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी टी20 में अंतिम 8 से 10 ओवर और वन-डे में 30 ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तो कोई उपयोग नहीं है। रोहित शर्मा अच्छे खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस के लिए उन्हें नंबर 3, 4 और पांच पर खेलते हुए देखकर मुझे आश्चर्य हुआ।" गैरी कर्स्टन और एरिक सिमंस दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच के पद के दावेदार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रबंधक ने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए दो पूर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें टीम इंडिया को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एरिक सिमंस के नाम शामिल हैं।फिलहाल दक्षिण अफ़्रीकी टीम के मुख्य कोच रसेल डॉमिंगो हैं, जिनका कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो जाएगा। ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारत को एक अंक का फायदा, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में सालाना बदलाव कर दिए गए हैं और भारत ने अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है। वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के बीच हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ये रैंकिंग जारी की गई है। बदलाव से पहले भारतीय टीम के 122 अंक थे और अब वो एक के फायदे से 123 अंकों पर पहुँच गई है। दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका को 8 अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है और अब उनके 117 अंक हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला: बांग्लादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया आयरलैंड के डब्लिन के खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। आयरलैंड की टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और जवाब में बांग्लादेश ने 28वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुस्ताफिजुर रहमान को 23 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन द मैच चुना गया। सौम्य सरकार ने 68 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ अब बांग्लादेश के 6 अंक हो गए हैं और वो न्यूजीलैंड (8) से पीछे हैं। आयरलैंड के तीन मैचों के बाद सिर्फ 2 अंक हैं।