क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 20 अप्रैल 2017

अमला के शतक पर बटलर और राणा ने पानी फेरा, मुंबई ने दर्ज की यादगार जीत इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला (104*) के डेब्यू टी20 शतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 15.3ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नीतिशा राणा (62*) और हार्दिक पांड्या (15 रन) बनाकर नाबाद रहे। 37 गेंदों में 7 चौके व 5 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेलने वाले मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियन्स को खूब मिली बधाईयां, पंजाब के गेंदबाजों का ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक अमला ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया, उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किये मैं विशेष हूं, मेरे जैसा कोई नहीं : यूसुफ पठान कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर और विस्फोटक बल्लेबाज़ युसूफ पठान ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह एक विशेष प्रकार के खिलाड़ी हैं और उनके जैसा कोई नहीं है। युसूफ पठान ने एक प्रेसवार्ता में कहा "मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत में कौन मेरे से आगे हैं, मैं समझता हूँ कि कोई मुझसे बेहतर नहीं है, मैं एक विशेष खिलाड़ी हूँ" उन्होंने कहा "मैं अपने खेल में सुधार लाने के लिए महनत करूंगा, मैं अपनी प्रतिभा को और निखारना चाहता हूँ, इसके लिए चाहे मुझे कितना भी वक़्त लगे, लेकिन में अपनी लय में वापस लौटना चाहता हूँ" डेल स्टेन की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी पर इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच जुलाई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसके लिए टीम का चयन हो गया हैं। लगातार अपनी चोट से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका और विश्व के नम्बर एक गेंदबाज डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' की टीम में वापसी की हैं। जून में इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैच होने हैं और स्टेन को शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम में लिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद में सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 21वे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया और अपने घरेलू मैदान में इस सत्र की लगातार चौथी जीत अर्जित की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और धवन के शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली को 192 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली केवल 176 रन ही बना पाई। विलियमसन ने इस सत्र का पहला मैच खेलते हुए 51 गेंदों पर बेहतरीन 89 रन बोर्ड पर लगा दिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए। क्रोधित बीसीसीआई भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हिस्सा लेने से रोक सकता है एक जून से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के खेलने के अनुमान कम लगाये जा रहे हैं। अगर ऐसा होता हैं तो यह खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ-साथ विश्व क्रिकेट के लिए भी दुखद होगी। इसका कारण बीसीसीआई और आईसीसी के बीच चल रहा विवाद ‘बिग थ्री फोर्मुले’ को माना जा रहा हैं। आरसीबी ने चोटिल सरफ़राज़ खान की जगह हरप्रीत सिंह को शामिल किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष सत्र के लिए चोटिल सरफ़राज़ खान की जगह हरप्रीत सिंह को शामिल किया है। 19 वर्षीय सरफ़राज़ मौजूदा सत्र से पूर्व अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है। आईसीसी ने अभ्यास मैचों का कार्यक्रम घोषित किया आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के अभ्यास मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाएंगे। जिनका आयोजन 26 मई से 30 मई तक किया जाएगा। इस दौरान 6 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 1 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। जहां इस इवेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा। बांग्लादेश टीम घोषित, मशरफे मोर्तज़ा कप्तान इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम इससे पहले 2006 में इस इवेंट का हिस्सा रही थी। जिसके बाद अब यह टीम 2017 में आयोजित होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। जिसकी शुरुआत 1 जून से होने जा रही है। ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित इस साल जून में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया है। कंगारू टीम टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल है। जहां इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी हैं। आपको बता दें कि कंगारू टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सफ़र की शुरुआत करेगी।