ICC Women’s World Cup 2017: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची डर्बी में खेले गए महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के द्वारा 42 ओवरों में बनाये गए 281/4 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 245 रन ही बना सकी और भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। हरमनप्रीत कौर को 171 रनों की लाजवाब पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ तीसरी बार हराया। इससे पहले उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया था। भारतीय टीम विश्व कप में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं, इससे पहले 2005 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया था। अब रविवार को फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा, जिसे टीम इस विश्व कप में पहले हरा चुकी है। Twitter Reactions: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं Twitter Reactions: हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार पारी के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हुई, टॉम वेस्टली और डेविड मलान को मिला मौका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जुलाई से ओवल में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गैरी बैलेंस चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एसेक्स के टॉम वेस्टली को टीम में शामिल किया गया है और वो अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा डेविड मलान को भी टीम में जगह मिली है। ICC Women’s World Cup 2017: हरमनप्रीत कौर ने खेली 171 रनों की बेहतरीन पारी हरमनप्रीत ने सिर्फ 115 गेंदों में 20 चौके और 7 छक्के की मदद से 171 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उनका स्कोर महिला एकदिवसीय में पांचवां सबसे बड़ा और भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (188) के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 7 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बराबर किया। केविन पीटरसन 2019 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलना चाहते हैं इंग्लैंड के 37 वर्षीय बल्लेबाज़ ने कहा, "मैं अगले दो सालों में दक्षिण अफ्रीका में बहुत सारा क्रिकेट खेलने वाला हूं। मुझे भरोसा है कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो मैं दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकता हूं। मेरा लक्ष्य 2019 विश्वकप में दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से खेलना है।" मोहम्मद शमी को लोगों ने सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए वर्तमान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और एक बार फिर उनको सोशल मीडिया पर फैंस का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने अपनी बेटी आयराह के दूसरे जन्मदिन का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनको आड़े हाथों लिया, लेकिन कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया। रवि शास्त्री टीम इंडिया के खिलाड़ियों को और निखारना चाहते हैं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने खिलाड़ियों और उनके क्रिकेट में बदलाव लाने के लिए काफी उत्सुक हैं। रवि शास्त्री अपने मार्गदर्शन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को और निखारना चाहते हैं। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद नियुक्त किए गए रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। यह कोच के रूप में रवि शास्त्री का पहला दौरा होगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ माइकल लंब ने क्रिकेट से संन्यास लिया ग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ और काउंटी क्लब नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज़ माइकल लंब ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वर्तमान में माइकल लंब टखने की चोट के दर्द से जूझ रहे हैं, जिस कारण उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया है। 37 वर्षीय बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी घरेलू टीम नॉटिंघमशायर के लिए भी अच्छा योगदान दिया है।