आईपीएल की तर्ज पर सौरव गांगुली ने किया बड़ी लीग का ऐलान बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को बताया कि आईपीएल के तर्ज पर बंगाल में भी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 6 टीमें शामिल होंगी और इस लीग के मैच तीन मैदानों पर खेले जाएंगे। बकौल, सौरव गांगुली, "मैंने IMGR के साथ करार किया है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए तीन मैदान तय किए गए हैं।" IPL 2017: रिपोर्टों के अनुसार सचिन तेंदुलकर को मिलता है कोच के रूप में सबसे अधिक वेतन आईपीएल में खेलने वाली टीमों के कोच और मेंटर्स को मिलने वाली सैलरी यानि मेहनताने के बारे में चीजें सामने आने की ख़बरें आई है। जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को सबसे अधिक पैसे मिलते हैं। गौरतलब है कि सचिन फिलहाल मुंबई इंडियंस के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। सचिन इस मामले में अपने पूर्व टीम साथी वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ से आगे बताए जा रहे हैं। हॉज और टैट की ऑल टाइम आईपीएल एकादश में एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल एकादश की घोषणा की है। ब्रेड हॉज और शॉन टैट ने अपने-अपने अंदाज में टीमों को चुना है। महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाते हुए उन्होंने अपनी-अपनी टीमों में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। दोनों टीमों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार हैं। क्विंटन डी कॉक के तूफानी शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहला अभ्यास मैच जीता दक्षिण अफ्रीका ने पहले अभ्यास मैच में ससेक्स को 66 रनों से हराकर अपने इंग्लैंड दौरे की जीत के साथ शुरुआत की है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (104) ने शानदार शतक जमाया। इनके अलावा वेन पार्नेल (61) और जीन पॉल डुमिनी (68) ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चुनाव किया ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने हाल ही में मौजूदा आईपीएल संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ और भुवनेश्वर कुमार को सबसे शानदार गेंदबाज़ के रूप में अपनी सूची में शामिल किया है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक संजीव गोयनका ने स्टीव स्मिथ को एमएस धोनी से बेहतर बताया राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्टीव स्मिथ को एमएस धोनी से बेहतर कप्तान बताया है, लेकिन उन्होंने एमएस धोनी को विश्व का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ बताया है। बतौर, संजीव गोयनका "मैंने एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी आजतक नहीं देखा, वह दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ उनसे कुछ बेहतर हैं, उनका फैसले लेने का तरीका काफी अलग है, मैदान पर विपक्षी टीमों के खिलाफ वो चौंकाने वाले फैसले लेते हैं, जिससे दूसरी टीम दबाव में आ जाती है और मैच हार जाती है।" चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ज़रूर पराजित करेगा पाकिस्तान: इंज़माम उल हक़ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक़ ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को ज़रूर पराजित करेगी और खिताब को भी अपने कब्ज़े में लेगी। 47 वर्षीय पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा "इंग्लैंड में हमारा लक्ष्य सिर्फ भारत को पराजित करना ही नहीं है, बल्कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेगी।" IPL 2017: फाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि आरपीएस के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। हमें फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ होगा। मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 107 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फिर चार विकेट खोकर आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया था। IPL 2017: कुलवंत खेजरोलिया का वेटर से मुंबई इंडियंस में शामिल होने तक का सफर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले क्वालीफायर में हारने के बाद अब टीम दूसरे क्वालीफायर में केकेआर को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुंबई टीम के खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर अपने खेल से सभी का दिल जीता है। मैदान के बाहर भी टीम का ऐसा ख़िलाड़ी है, जिसने अपने जीवन से ज्यादा क्रिकेट को अहमियत दी है। हालांकि इस ख़िलाड़ी ने मुंबई के लिए एक भी मैच ना खेला हो लेकिन अपने क्रिकेट के प्रेम को सभी के सामने लेकर आये हैं। दिल्ली के लिए रणजी टीम से शुरुआत करने वाले कुलवंत खेजरोलिया ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में अपने लिस्ट-ए-करियर की शुरुआत की थी। सभी को चौंकाते हुए इस ख़िलाड़ी ने 7 मैचों में 4.39 इकोनोमी रेट से 17 विकेट लिए थे। इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत इनको आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा। क्रिकेट से उनका जीवन किस प्रकार बदल जायेगा यह उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है। उन्होंने अपने जीवन में क्रिकेट की शुरुआत से लेकर अब तक की कहानी को बयां किया है। जेम्स एंडरसन को काउंटी मैच में लगी चोट, बीच में छोड़ना पड़ा मैदान इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए, ग्रोइन (पेट और थाई के बीच) में खिचांव के कारण चोट आई है। लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए एंडरसन योर्कशायर के खिलाफ मैच खेल रहे थे। गेंदबाजी के छठे ओवर में उनको यह चोट आई। फिजियो की सलाह से तुरंत उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला लिया और बीच मैच में ही मैदान छोड़ कर चले गए।