क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 21 अप्रैल, 2017

IPL 2017: गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराया कोलकाता के ईडन गार्डन्स के खेले गए आईपीएल 2017 के 23वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच सुरेश रैना ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ गुजरात ने केकेआर के खिलाफ पहले मैच में मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला ले लिया। गुजरात लायंस की 6 मैचों में ये सिर्फ दूसरी जीत है, वहीं केकेआर को छठे मैच में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। Twitter Reactions: कोलकाता नाइटराइडर्स vs गुजरात लायंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेरे खेलने की संभावना काफी कम है: लोकेश राहुल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जहां उन्होंने इस साल जून में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने की उम्मीद जताई है। राहुल ने माना कि उनको अपनी सर्जरी से उबरने में अभी दो से तीन महीने का समय और लग सकता है। केएल राहुल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक वार्ता में कहा "मुझे इंतज़ार करना होगा, लेकिन मेरे फिट होने की संभावना काफी कम नज़र आ रही है"। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से भारत के हटने पर दिखाई थोड़ी नरमी बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अमिताभ चौधरी ने उन रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा लेना मुश्किल है। ऐसी खबरें हैं कि आईसीसी के साथ रेवेन्यू शेयर को लेकर चल रहे विवाद के कारण बीसीसीआई जून में इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को हिस्सा लेने से रोक सकती है। भारतीय टीम में ऋषभ पंत कर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी की पूर्ति: सैम बिलिंग्स "ऋषभ पंत बहुत युवा खिलाड़ी हैं, उनके जैसा खिलाड़ी मैंने आजतक नहीं देखा, वह क्रिकेट के दोनों विभागों (बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग) में शानदार हैं, आखिर के कुछ मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, वे स्टंप्स के पीछे भी काफी जानदार हैं, मैं समझ हूँ कि वह भारतीय टीम में एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं। जब मैंने उनको अभ्यास करते देखा था, तब वह क्रिस मोरिस और अपनी टीम के बाकी गेंदबाजों को बुरी तरह पीट रहे थे, उस दौरान उनको देखर मैं बहुत हैरान हुआ था": सैम बिलिंग्स दक्षिण अफ्रीका के नए टी20 टूर्नामेंट के लिए एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला बने मार्की खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के आठ फ्रैंचाइज़ी के लिए आठ घरेलू मार्की खिलाड़ियों में एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला के अलावा फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, कगिसो रबाडा और क्विंटन डी कॉक शामिल हैं। ये आठों खिलाड़ी फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इन खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर के तौर पर चुनने से कोई हैरानी नहीं हुई है। इनके अलावा विदेशी मार्की खिलाड़ियों में पहले ही केविन पीटरसन, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन रॉय, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, इयोन मॉर्गन और ब्रेंडन मैकलम के नाम की घोषणा हो चुकी थी। IPL 2017: श्रीनाथ अरविन्द के अनुसार एबी डीविलियर्स, सैमुअल बद्री और टाइमल मिल्स अगले मुकाबले में वापसी करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ श्रीनाथ अरविन्द ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स, स्पिनर सैमुअल बद्री और तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स अगले मैच में ज़रूर वापसी करेंगे। आपको बता दें कि आरसीबी के ये तीनों खिलाड़ी राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ आखिरी मैच में नहीं खेल सके थे। वीडियो: हाशिम अमला के तूफानी शतक पर एक नज़र KXIP की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने तूफानी शतक जमाकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 104* रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.33 का रहा था। हाशिम अमला ने मुंबई इंडियंस के लगभग हर गेंदबाज़ की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications