क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 21 मार्च, 2017

विराट कोहली ने किया चौथे टेस्ट में मोहम्मद शमी की टीम में वापसी की ओर संकेत विराट कोहली ने कहा है कि शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने भेजा गया था ताकि वो फिट हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि शमी को धर्मशाला में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए कैसे टीम में शामिल किया जा सकता है, इस पर वे चयनकर्ताओं से बात करना पसंद करेंगे। बीसीसीआई ने देवधर ट्रॉफी 2017 के लिए इंडिया ‘ब्लू’ और इंडिया ‘रेड’ टीमों की घोषणा की बीसीसीआई ने इंडिया रेड टीम का कप्तान पार्थिव पटेल को, जबकि इंडिया ब्लू टीम का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया है। महेंद्र सिंह धोनी को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: चेतेश्वर पुजारा दूसरे स्थान पर पहुंचे, विराट कोहली चौथे स्थान पर मौजूद रांची में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा अब भारत के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा को रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो विराट कोहली से ऊपर 861 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। बल्लेबाजी में फिलहाल शांत चल रहे कोहली अभी भी चौथे स्थान पर मौजूद हैं। ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविन्द्र जडेजा नंबर 1 गेंदबाज, अश्विन को हुआ जबरदस्त नुकसान रांची टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले रविन्द्र जडेजा करियर बेस्ट 899 अंक पर पहुँच गए हैं। बैंगलोर टेस्ट के बाद अश्विन के साथ संयुक्त नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले जडेजा अब अश्विन को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर काबिज़ हैं। रांची टेस्ट में सिर्फ दो विकेट लेने वाले अश्विन को 30 अंकों का नुकसान हुआ है और अब वो 862 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के अलावा न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टीम में खेलने का सपना हमेशा देखता हूँ और वही मेरा लक्ष्य है: दिनेश कार्तिक चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए 31 वर्षीय कार्तिक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा," मैं झूठ नहीं बोलूँगा, मैं हमेशा भारतीय टीम से खेलने का सपना देखता रहता हूँ और वही मेरा लक्ष्य है। जब आप अपने राज्य के लिए अच्छा खेलते हैं, तो आप निश्चित तौर पर भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद करते हैं। मैं इससे अलग नहीं हूँ और इसके लिए काफी मेहनत कर रहा हूँ। मुझे हमेशा लगता है कि बल्लेबाजी मेरी ताकत है और कीपिंग करना भी मुझे काफी पसंद है। मैं हमेशा ऊपर की क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता हूँ और फिलहाल हर फॉर्मेट में यही कर रहा। मेरे हिसाब से आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होता है।" आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैच रायपुर स्थानांतरित हो सकते हैं तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को अपने सभी मैच घरेलू मैदान से बाहर खेलने पड़ सकते हैं। बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के सभी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ऐसा संभव हो सकता है। इस फ्रेंचाईजी के मैच रायपुर स्थानांतरित किये जा सकते हैं। सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम चयन को लेकर विराट कोहली की आलोचना की विराट कोहली के टीम समन्वय को लेकर उन्होंने कहा "जब नंबर 6 और 7 पर भारतीय टीम अश्विन और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी से लाभान्वित हो रही हो और नंबर 8 पर जैसे जडेजा ने रन बनाए, तो मुझे लगता है कि 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज का सिद्धांत अपनाना चाहिए। सोमवार को भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी महसूस हुई। मैं यह नहीं कह रहा कि पांचवां गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर देता लेकिन वह कठिन मेहनत कर रहे तेज गेंदबाजों को विराम जरुर देता। उमेश और इशांत ने दिल से गेंदबाजी की।" माइकल क्लार्क ने ऋद्धिमान साहा की पूर्व ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर इयान हिली से तुलना की मुश्किल परिस्थिति में भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के शतक ने रांची टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिलाने में ख़ासा अहम रहा, इसी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उनकी जमकर तारीफ की है। सोमवार को द टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए क्लार्क ने साहा को पूर्व कंगारू विकेटकीपर इयान हिली के समान बताया। दिनेश कार्तिक ने वाइड गेंद पर हिट-विकेट होकर अपना विकेट गंवाया मैच खत्म होने के बाद घटना के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा "यह दिलचस्प है, मैंने अभी तक मेरा विकेट नहीं देखा है। मैं कई तरीकों से से आउट हुआ हूं, इनमें रनआउट और अन्य तरीके शामिल है लेकिन मैंने कभी इन्हें नहीं देखा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने विकेटों पर बल्ला मारा है। मैं बहुत निराश हुआ था क्योंकि इसमें पांच रन भी मिले थे लेकिन मैं मैच के परिणाम को लेकर खुश हूं।" धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की प्रतिक्रिया "मुझे उम्मीद है कि मैं रन ज़रूर बनाऊंगा, यह ज़रूर होगा, इसके लिए मुझे अपने खेल में अनुशासन रखना होगा और अपने खेल पर पूर्ण रूप से ध्यान केन्द्रित करना होगा, मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहूँगा"। दक्षिण अफ्रीका ने क्रिस मॉरिस के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ डुआने ओलिवियर को भी भेजा वापस न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मार्च से हेमिल्टन में शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट चयन समिति ने अपने एक और तेज़ गेंदबाज़ को टीम से बाहर कर दिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications