क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 22 जून, 2017

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए संभावित एकादश अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड बने आईसीसी के पूर्ण सदस्य, टेस्ट खेलने का दर्ज़ा हासिल किया आईसीसी ने अपनी वार्षिक जनरल मीटिंग में एक अहम फैसला लेते हुए आज अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड को पूर्ण सदस्य घोषित कर दिया। इस फैसले से अब ये दोनों टीमें आईसीसी की 11वीं और 12वीं पूर्ण सदस्य देश बन चुकी है और अब इन्हें टेस्ट खेलने का दर्ज़ा भी मिल गया। इससे पहले इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के पास आईसीसी की पूर्ण सदस्यता थी। अनिल कुंबले के इस्तीफे पर विराट कोहली ने खुलकर रखे अपने विचार कोहली ने कहा, 'बिलकुल अनिल भाई ने अपने विचार प्रकट किए और बाहर होने का फैसला किया जिसकी हम इज्जत करते हैं। ये ऐसी चीज है जो टूर्नामेंट के बाद हुई। एक बात जरुर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैंने करीब 11 प्रेस कांफ्रेंस अटेंड की। हमने पिछले तीन-चार वर्षों में परंपरा बनाई है कि चेंज रूम में जो भी होगा, हम उसे वहीं तक सीमित रखेंगे।' रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कुंबले पद नहीं छोड़ते तो विराट कोहली दे देते इस्तीफा कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद के बाद कोच ने मंगलवार को अपना इस्तीफा बीसीसीआई को सौंप दिया। अब इसी बीच नई बात सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कप्तान कोहली कोच से इतने नाराज़ थे कि अगर कोच कुंबले इस्तीफा नहीं देते तो कोहली ही इस्तीफा दे देते। 6 महीनों से बंद थी अनिल कुंबले और विराट कोहली की बातचीत: रिपोर्ट्स मीडिया में अब यह रिपोर्ट आ रही है कि कप्तान कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच पीछे 6 महीनों से बातचीत बंद थी। रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर में इंग्लैंड सीरीज के बाद से ही दोनों में बातचीत बंद हो गयी थी। भारतीय खिलाड़ियों का आर्म-बैंड नहीं बांधने की वजह से हुआ विरोध आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को हाथों में आर्म-बैंड नहीं बांधने के लिए टाइम्स नाउ ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जमकर विरोध किया है। इस दौरान कश्मीर में आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हुए, जिसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने आर्म-बैंड बांधकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसा नहीं किया, बल्कि उन्होंने मैच शुरू होने से पहले शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा। ल्यूक रोंकी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ल्यूक रोंकी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान इस बात का ऐलान किया। ल्यूक रोंकी ने न्यूजीलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था और फिर बाद बाद वो न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए। पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के रिकॉर्ड पर एक नज़र ICC Women’s World Cup 2017: पहली बार होगा DRS का इस्तेमाल इंग्लैंड एंड वेल्स की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का उपयोग किया जाएगा। महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार DRS का इस्तेमाल होगा। सरफ़राज़ अहमद बनने वाले हैं पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान किस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज़ अहमद को टेस्ट कप्तान बनाने की घोषणा कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ ही सरफराज़ सीमित ओवरों के खेल में पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों की सूची में अपना नाम लिखवा चुके हैं।

अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच चल रहा विवाद भी खत्म भी नहीं हुआ है। इसी बीच आईसीसी और बीसीसीआई के बीच चल रहे राजस्व का मुद्दा सुर्ख़ियों में आ गया है। पीटीआई की ख़बरों के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रेवेन्यू में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 405 मिलियन डॉलरकर दिया है।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications