क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 25 अप्रैल 2017

एडम वोजेस ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम वोजेस ने अपनी ऑल टाइम एकादश का ऐलान किया है। वोजेस ने अपनी टीम में पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है जबकि भारत की तरफ से एकमात्र सचिन तेंदुलकर उनकी टीम का हिस्सा है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा ऑल टाइम (सर्वकालिक) एकादश के चयन में अब एडम वोजेस का नाम भी शामिल हो गया है। पिछले कुछ समय से कई क्रिकेटर अपनी ऑलटाइम इलेवन का चयन कर चुके हैं। IPL 2017: बारिश के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-सनराइजर्स हैदराबाद मैच हुआ रद्द आईपीएल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसमें टॉस तक नहीं हुआ और दर्शकों को काफी निराश होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा। 7 बजे के पहले शुरू हुई बारिश मैच शुरू होने के लिए निर्धारित अंतिम समय 11 बजे तक जारी रही और अंत में अम्पायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार : मुथैया मुरलीधरन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने भुवनेश्वर कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है। श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ़स्पिनर मुरलीधरन ने कहा, '27 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) की जरुरत के हिसाब से प्रदर्शन करते हैं और वह भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।' माइकल क्लार्क ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है। क्लार्क ने उम्मीद के मुताबिक अधिकांश प्रमुख खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन 36 वर्षीय ने कई नाम शामिल नहीं करके चौंकाया है। क्लार्क ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से लोकेश राहुल पूरी तरह फिट नहीं है, शायद भारत उन्हें न चुने। यह बड़ा झटका होगा, लेकिन भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं। मेरे ख्याल से रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की जरुरत है। फिर मुझे लगता है कि चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को मौका देंगे। इंग्लैंड में गेंद स्विंग होगी और ऐसे में रहाणे की तकनीक असरदार साबित हो सकती हैं। तीसरे नंबर के लिए दिमाग का उपयोग करने की जरुरत नहीं है, कप्तान विराट कोहली वह जिम्मेदारी संभालेंगे। मेरे ख्याल से चौथे क्रम की जिम्मेदारी अनुभवी युवराज सिंह को सौंपी जाएगी।' आरसीबी की पारी से पहले कप्तान गंभीर ने केकेआर टीम को ऐसे किया प्रोत्साहित केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में कहा कि पहली पारी समाप्त होने तक वह अपनी टीम की बल्लेबाजी से काफी नाराज थे। केकेआर 65-1 होने के बाद सिर्फ 131 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। इससे उनको नाराजगी हुई और लक्ष्य को बचाने के लिए मैदान में उतरने से पहले वह टीम पर गुस्सा करने लग गये थे। पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया, उमर अकमल की वापसी पाकिस्तान ने इंग्लैंड में 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व वन-डे कप्तान अजहर अली की टीम में वापसी हुई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब कामरान अकमल की जगह उन्हें शामिल किया गया है। पाकिस्तान की टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाले कामरान अकमल का कैरीबियाई जमीन पर बल्ले और फील्डिंग में लचर प्रदर्शन रहा था। हालांकि, कामरान के छोटे भाई और मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल की भी टीम में वापसी हुई है। याद हो कि उमर को फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होने की वजह से विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। आरसीबी की आईपीएल इतिहास में सबसे ख़राब बल्लेबाजी : विराट कोहली कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एकतरफा मुकाबले में 82 रन से हरा दिया। अपनी टीम की शर्मनाक हार पर विराट कोहली ने कहा, 'हम इस मैच को जल्दी भूलना चाहेंगे। चार साल पहले 23 अप्रैल 2013 को ही आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल इतिहास का उच्चतम स्कोर बनाया था। रविवार को आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर बनाकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। जेसन रॉय खेलने के मौके नहीं मिलने से परेशान, बीच में छोड़ सकते हैं आईपीएल इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीच में ही छोड़ने का मन बना लिया है। अपने पहले ही आईपीएल में ज्यादा मौके न मिल पाने की वजह से वो इंग्लैंड में होने वाले रॉयल लंदन कप में खेलने की इच्छा जता रहे है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर प्रारूप के मुताबिक खेला जाता है। 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का ध्यान रखते हुए वो 50 ओवर के मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश आईपीएल 2017 में मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी कसली है। मौजूदा सत्र में एसआरएच अंक तालिका में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। जहां इस टीम ने अपने 7 मैचों में से 4 जीते हैं। वहीँ 3 मैचों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। ICC CHAMPIONS TROPHY: इंग्लैंड टीम की घोषणा, तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की वापसी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जहां तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को टीम में वापस शामिल किया गया है। वहीँ चयनकर्ताओं ने मजबूत टीम की घोषणा की है। तेज़ गेंदबाज़ आखिरी 6 महीनों से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद अब उनकी वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लोनवाबो सोसोबे को किया बर्खास्त दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लोनवाबो सोसोबे को अचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी घरेलू क्रिकेट T20 सीरीज RAM SLAM के दौरान मैच फिक्सिंग की थी। जिसके बाद अब सीएसए ने तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

Edited by Staff Editor