ENGvWI, दूसरा टेस्ट: बेन स्टोक्स के बेहतरीन शतक के बावजूद पहले दिन इंग्लैंड 258 रनों पर ऑल आउट लीड्स में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी 258 रनों पर सिमट गई। बेन स्टोक्स के बेहतरीन शतक के बावजूद मेजबान टीम 300 का आंकड़ा नहीं पार सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल और कीमार रोच ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड को झटका दिया। इन सब के बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार 12वें टेस्ट में अर्धशतक लगाया और एबी डीविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
विश्व एकादश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की हुई घोषणा
टीम में कप्तान सरफ़राज़ अहमद के अलावा अहमद शहजाद, फखर ज़मान, बाबर आज़म, शोएब मलिक, उमर अमीन, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, हसन अली, आमेर यामिन, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, उस्मान खान और सोहैल खान को जगह दी गई है। 16 सदस्यीय टीम में मोहम्मद हफीज़, सोहैल तनवीर, वहाब रियाज़ और कामरान अकमल को जगह नहीं मिली है, वहीं लगभग 6 साल बाद सोहैल खान की टी20 टीम में वापसी हुई है।
अगर हम मैच जीतते तो मैं ज्यादा खुश होता: अकीला धनंजय
अकीला धनंजय ने भारतीय मध्यक्रम को झकझोरते हुए महज 21 गेंदों के अंदर 11 रन देकर 6 विकेट चटकाए। 18वें ओवर में तो उन्होंने 3 विकेट ले लिए थे। शानदार प्रदर्शन के बाद अकीला धनंजय ने कहा कि ' मैं एक ऑफ स्पिनर हूं, जिसकी विकेट लेने वाली गेंदें लेग स्पिन और गुगली होती हैं। मैंने काफी सारी ऑफ स्पिन गेंदें डाली। मैंने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजी कोच के साथ काफी काम किया है और कैसे अलग-अलग तरीके से गेंदबाजी करनी है वे इस बारे में मुझे बताते हैं।"
SLvIND: मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलकर हैरान और खुश हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पारी के बारे में कहा कि जिस समय वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए वो उनके लिए सही समय था क्योंकि उनके पास नजरें जमाने के लिए काफी सारे ओवर बचे थे। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक लगाने के साथ मैच जिताऊ पारी भी खेलूँगा।
SLvIND: स्लो ओवर रेट के कारण उपुल थरंगा पर 2 मैच का बैन, दिनेश चांडीमल और लाहिरु थिरिमाने की वनडे टीम में वापसी
भारत के खिलाफ लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच में हार के बाद श्रीलंकाई टीम को अब एक और झटका लगा है। श्रीलंका के वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा पर धीमे ओवर रेट की वजह से 2 मैच का बैन लगा दिया गया है। इससे पहले भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उपुल थरंगा पर स्लो ओवर कराने के चलते 2 मैचों का प्रतिबंध लगा था।