क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 27 अप्रैल, 2017

IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और करारी हार, गुजरात लायंस ने दी मात बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2017 के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के 134 रनों के जवाब में गुजरात ने 14वें ओवर में ही धमाकेदार जीत हासिल कर ली। आरसीबी की ये नौ मैचों में छठी हार है और उनके टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की संभावनाएं काफी कम हो गई है। गुजरात लायंस की ये आठवें मैच में तीसरी जीत है और वो अब अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुँच गई है। एंड्रू टाई को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और हार के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: पार्थिव पटेल ने जोस बटलर को विश्व का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बताया पार्थिव पटेल ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ़ करते हुए कहा कि बटलर जब अपने बल्लेबाजी के रंग में होते हैं तो उनको रोकना मुश्किल हो जाता है। वह दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करने में अच्छा महसूस होता है। उनके ताबड़तोड़ खेल की बदौलत मुझे मैदान पर रुकने का समय मिल जाता है। उनका खेल बहुत उम्दा और देखने लायक होता है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर पीसीबी करेगा बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नज़म सेठी, पीसीबी के एग्जीक्यूटिव समिति के अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पीसीबी ने बीसीसीआई को बोला था कि वह 2014 में हुए भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज के करार पर अपना पक्ष रखे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण हमने आईसीसी एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बीसीसीआई को आगह किया है। उनके द्वारा किये गये समझौते को दिखाकर उनपर कानूनी कार्रवाई करने को बोला है। ICC टेस्ट रैंकिंग: मिस्बाह-उल-हक़ और मोहम्मद आमिर को हुआ जबरदस्त फायदा वेस्टइंडीज-पाकिस्तान पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान ने ये टेस्ट आसानी से 7 विकेट से जीता था और कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने बढ़िया पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी थी। गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी, वहीं मैन ऑफ़ द मैच यासिर शाह ने दूसरी पारी में मेजबान टीम को सस्ते में समेटा था। हरभजन सिंह के समर्थन में खड़ा हुआ जेट एयरवेज, पायलट के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई भारतीय ख़िलाड़ी हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के पायलट के खिलाफ नाराजगी जताते हुए, अपने अधिकारिक ट्विटर के जरिए अपनी बातों को सबके सामने रखा था। हरभजन ने पायलट बर्नड होस्लिन पर निशाना साधते हुए कहा था कि पायलट ने साथी सवारी के साथ जातिवादी टिप्पणी की, जो बिलकुल मान्य नहीं है। हरभजन ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किये और जेट एयरवेज के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। IPL 2017: किंग्स इलेवन पंजाब में डैरेन सैमी को शामिल किया गया वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स XI पंजाब टीम के साथ जुड़ चुके हैं। डैरेन सैमी ने टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में वह खेलते नजर आ सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने सुनील नरेन को अपने शाही अंदाज़ में रनआउट किया आरपीएस के विकेटकीपर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा एक कमाल देखने को मिला और उन्होंने केकेआर के बल्लेबाज़ सुनील नारेन को एक शाही अंदाज़ में रनआउट किया था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगी: पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में इस साल बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। जहां पीसीबी ने कहा है कि पाकिस्तान के इस साल होने वाले बांग्लादेश दौरे को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीँ पाकिस्तान के अध्यक्ष शहरयार खान के अनुसार पाकिस्तान टीम इस साल बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगी। IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स में क्विंटन डी कॉक की जगह मार्लोन सैमुअल्स को किया गया शामिल आईपीएल 2017 में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की जगह ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी डी कॉक आईपीएल से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मौजूदा टूर्नामेंट से पूर्ण रूप से बाहर चल रहे हैं। गौरतलब है कि मार्लोन सैमुअल्स आईपीएल 2017 की नीलामी में नहीं बिक सके थे।

Edited by Staff Editor