क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 29 अप्रैल, 2017

IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को सुपर ओवर में हराया, रोमांचक मैच हुआ था टाई राजकोट में खेले गए आईपीएल 2017 के एक बेहद ही रोमांचक 35वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में गुजरात लायंस को हरा दिया। गुजरात लायंस के 153/9 के जवाब में मुंबई की पूरी टीम भी 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने जेम्स फॉकनर की 5 गेंदों में ही 2 विकेट गँवा दिए और 11 रन बनाये। पोलार्ड ने 3 गेंदों में 10 रन बनाये। बटलर 1 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार ओवर फेंका और गुजरात की टीम सिर्फ 6 रन बना सकी और मैच 5 रनों से गंवा दिया। क्रुणाल पांड्या को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: गुजरात लायंस vs मुंबई इंडियंस आज के मैच की सबसे अच्छी चीज़ ये है कि इरफ़ान पठान फिर से खेल रहे हैं। IPL 2017: आरसीबी हुई प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर, राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 61 रनों से हराया पुणे में खेले गए आईपीएल 2017 के 34वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 61 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ आरसीबी प्ले-ऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर चुकी है और उन्हें अब कोई चमत्कार भी शायद ही प्ले-ऑफ़ में पहुंचाए। आरपीएस के 157 के जवाब में बैंगलोर सिर्फ 96 रन ही बना सकी। आरसीबी ने अपने 10 में से 7 मैच गंवाए हैं। दूसरी तरफ आरपीएस की ये 9 मैचों में 5वीं जीत है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। लोकी फर्ग्युसन को 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने एक मेडेन भी डाला था। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और करारी हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारतीय चयनकर्ताओं को रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए : गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने भारतीय चयनकर्ताओं से रॉबिन उथप्पा के मौजूदा समय में जारी आईपीएल के प्रदर्शन पर ध्यान देने की गुजारिश की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने कॉलम में विकेटकीपर बल्लेबाज उथप्पा की निरंतरता की जमकर तारीफ की है और राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी का समर्थन भी किया। IPL 2017: भुवनेश्वर कुमार का शॉन मार्श को आउट करना रहा टर्निंग पॉइंट सनराइजर्स के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे मार्श को आउट करने के लिए वॉर्नर ने अपने सबसे अनुभवी और इस आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तरफ रुख किया। मैच के 16वें ओवर में भुवनेश्वर ने अपनी पहली 4 गेंदों पर 4 रन ही दिए। इसी कारण रन रेट को तेजी प्रदान करने के चक्कर में मार्श ने भुवी की नक़ल डिलीवरी को मैदान में उठा दिया और दीपक हूडा के हाथों मिड विकेट के दिशा में लपके गए। मार्श के आउट होने से पहले कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्लियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जांच लिया था कि भुवी मार्श को नक़ल डिलीवरी डालने वाले हैं, हुआ भी ऐसा ही। मार्श का आउट होना सनराइजर्स के लिए काफी सही माना गया और सनराइजर्स ने पंजाब को आसानी के साथ 26 रनों से मात दी। IPL 2017: संजू सैमसन टीम के लिए मैच नहीं जीतने पर खराब महसूस कर रहे हैं 22 वर्षीय सैमसन ने कहा कि उस कैच का खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा। जब मिश्रा और सैमसन के बीच उस कैच को लेकर बातचीत में कमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेज शोर वाले वातावरण में ऐसा करना मुश्किल होता है। "मेरे ख्याल से उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। यहां बहुत व्यस्त क्राउड है और बहुत अधिक शोर है। इसलिए बातचीत करके निर्णय करना मुश्किल होता है। यह एक मैच में हुआ और हमें इसे भूलकर आगे बढ़ने की जरुरत है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद हमारे पास एक दिन है।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications