क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 29 अगस्त, 2017

ENGvWI, दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज ने 17 साल बाद इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया, शाई होप ने दिलाई बेहतरीन जीत वेस्टइंडीज ने लीड्स, हेडिंग्ले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को एक-एक की बराबरी पर ला दिया है। इंग्लैंड के द्वारा दिए गये 322 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ़ द मैच शाई होप के बेहतरीन शतक की बदौलत 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। शाई होप ने दोनों पारियों में शतक लगाया और वेस्टइंडीज ने 17 साल के बाद इंग्लैंड को इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में हराया।

Ad

सुरेश रैना और युसूफ पठान श्रीलंका के खिलाफ विश्व एकादश से खेलेंगे

भारत की तरफ से सुरेश रैना, युसूफ पठान और रॉबिन उथप्पा के खेलने की पुष्टि हुई है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक़, अब्दुल रज्जाक, जेपी डुमिनी, फरहान बेहरदीन, ल्युक रोंकी, टाइमल मिल्स और ग्रेम क्रीमर के नाम प्रमुख हैं।


BANvAUS, पहला टेस्ट: तीसरे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, बांग्लादेश को चमत्कार की जरूरत

मीरपुर में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले दो दिन टेस्ट में बांग्लादेश का पलड़ा भारी था, लेकिन तीसरे दिन उनकी दूसरी पारी 221 रनों पर ही सिमट गई और 265 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 109/2 का स्कोर बना लिया है और अब वो जीत से 156 रन दूर हैं जबकि उनके 7 विकेट हाथ में हैं। डेविड वॉर्नर 75 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद हैं।


भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज से बाहर हुए जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज जोश हेज़लवुड भारत के खिलाफ सितम्बर-अक्टूबर में होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन हेज़लवुड अपने दूसरे ओवर में ही चोटिल हो गए और उसके बाद गेंदबाजी करने नहीं आये। भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के अलावा हेज़लवुड साइड स्ट्रेन की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि चोटिल होने के बावजूद अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जरूरत पड़े तो हेज़लवुड बल्लेबाजी करेंगे।


भारत-श्रीलंका सीरीज के बाद श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अपने पद से हटने का लिया फैसला

श्रीलंका के चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या के साथ समिति के मेंबर रंजित मदुरासिंघे, रोमेश कालूवितरने, अशंका गुरुसिन्हा और एरिक उपसंथा ने भी चयन समिति से इस्तीफा देने का फैसला किया। श्रीलंकाई खेल मंत्रालय ने इस फैसले को लेकर कहा कि हमें चयन समिति से एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसमें इन सभी उपरोक्त अधिकारियों के नाम शामिल हैं और इन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।


SLvIND: भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मुकाबले में चमारा कपूगेदरा के खेलने पर संदेह

श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदरा का भारत के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कपूगेदरा को बैक इंजरी हुई थी लेकिन वह मैदान में फील्डिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। चौथे वनडे मैच में श्रीलंकाई मैनेजमेंट उनके खेलने पर फैसला 24 घंटे पहले लेगा। कपूगेदरा के स्थान पर लसिथ मलिंगा को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।


जेसन होल्डर को अनुचित टिप्पणियों के लिए लगी आईसीसी की फटकार

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को अनुचित और खराब टिप्पणियां करने के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। आधिकारिक शिकायत के बाद उन पर कार्रवाई हुई है और हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का दोषी मानते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है।


मिचेल मैक्लेनेघन ने टी20 खेलने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट से करार समाप्त किया

न्यूजीलैंड के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मिचेल मैक्लेनेघन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ करार खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने अन्य देशों में चल रहे टी20 टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए ऐसा किया है।


चेतेश्वर पुजारा काउंटी में व्यस्त होने के कारण अर्जुन पुरस्कार समारोह में नहीं आएंगे

श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड देखते हुए अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। पुजारा इस अवॉर्ड को लेने के लिए होने वाले समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि अपनी तैयारियों के चलते अभी वे काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications