IPL 2017 : राहुल त्रिपाठी की उम्दा पारी से आरपीएस ने केकेआर को 4 विकेट से हराया राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) ने 2017 आईपीएल के 41वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 4 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में आरपीएस ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डैन क्रिस्चन ने विजयी छक्का जड़ा। मैच में 52 गेंदों में 9 चौको और 7 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेलने वाले आरपीएस के ओपनर राहुल त्रिपाठी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions : कोलकाता नाइटराइडर्स vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट ग्रैंडहोम की दमदार पारी और क्रिस्चन की खेल भावना पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया मैं ऑलराउंडर हूं, टीम के लिए योगदान देना जरुरी : क्रुणाल पांड्या गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान क्रुणाल ने कहा, 'मुझे लगता है टीम के लिए मैं एक ऑलराउंडर की भूमिका में हूं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ मुझे फील्डिंग में भी टीम के लिए योगदान देना जरुरी है। मैं बल्लेबाजी के समय सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के समय सिर्फ गेंदबाजी के बारे में सोचता हूँ कि कैसे मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे सकूँ। यह कोई आसान खेल नही है कि आप जाओं और अपने शॉट्स खेलने लगो। मैं परिस्थितियों को देख अपने आप को ढालने की कोशिश करता हूं।' मिचेल जॉनसन ने बताया कि भारतीय गेंदबाज क्यों तेज गेंदे नहीं कर पाते जॉनसन ने भारतीय गेंदबाजो के बारे में खुलासा किया कि वो अन्य देशों के तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा गति से गेंद क्यों नहीं फेंकते है। जॉनसन ने कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज अपने शुरूआती करियर में तेज गेंदबाजी करते है, लेकिन ज्यादा समय से खेलते हुए उनकी गति में गिरावट आ जाती है। इसका कारण है भारतीय पिचें, जो स्पिन गेंदबाज को ज्यादा मदद देती है।' उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में या अन्य किसी देश में खेलते हुए ज्यादा तेज गेंद करते हैं। वह भारत में आते ही गेंदबाजी मिश्रण से गेंदबाजी करने लगते है। इशांत शर्मा का उदहारण देते हुए जॉनसन ने कहा कि आप इशांत को देख लीजिये, जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो वह 150 कि.मी. प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते थे। लेकिन जैसे-जैसे वह भारतीय पिचों पर खेलते गए, उनकी गति में गिरावट आने लगी।' IPL 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें करेंगी वापसी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वापसी करेंगी। जहां आईपीएल 2018 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस की टीमें हिस्सा लेती दिखाई नहीं देंगी। वहीँ सीएसके और आरआर की टीमें इन दोनों टीमों के स्थान पर अगले आईपीएल संस्करण में शामिल होंगी। गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल ने क्रिकबज़ के हवाले से बताया "अनुबंध के अनुसार पुणे और गुजरात की टीमें आईपीएल के अगले संस्करण से बाहर हो जाएंगी, हमने टीम को केवल दो सालों के लिए ही खरीदा था, जिसके दो साल बाद यह दोनों टीमें बाहर हो जाएंगी और इनके स्थान पर अन्य दो टीमें वापसी करेंगी।" बीसीसीआई ने आईसीसी को नोटिस भेजने के लिए कानूनी संस्था से बातचीत की भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच चल रहे नए रेवन्यू मॉडल विवाद को लेकर बीसीसीआई ने अपने हक़ की लड़ाई के लिए यूनाइटेड किंगडम की सबसे ऊंची कानूनी संस्था का सहारा लेकर आईसीसी को वैध रूप से नोटिस भेजने का मन बनाया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस विवाद को लेकर बीसीसीआई ने पहले अपनी लीगल टीम और दूसरी स्टेट्स यूनिट्स के साथ दो कॉन्फ्रेंस कॉल्स रखी। दोनों के साथ इस विवाद को लेकर बातचीत हुई है। वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ जताई सख्त नाराज़गी भारतीय सैनिकों की शाहदत के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान की इस घटिया करतूत को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ ने अपने ट्वीट में लिखा "दो भारतीय सैनिको की बर्बर हत्या की गई है, जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है, हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, अगर बातों से काम नहीं चल रहा है तो पाकिस्तान को बड़ी खुराक दे देनी चाहिए।" वीडियो: युवराज सिंह ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जमाया शानदार अर्धशतक आईपीएल 2017 में मंगलवार को फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। जिसको दिल्ली ने 6 विकेटों से जीतकर सभी को चौंका दिया था। मौजूदा आईपीएल संस्करण में यह दिल्ली की तीसरी महत्वपूर्ण जीत थी।वहीँ हैदराबाद की यह चौथी हार थी।