क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 4 जुलाई, 2017

भारतीय टीम के किसी सदस्य पर विदेश में खेलते समय दबाव नहीं : चेतेश्वर पुजारा टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिछले एक वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन और उसकी आगे की योजना के बारे में बात की। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले एक वर्ष में भारतीय टीम ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शानदार क्रिकेट खेली है। भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 और भारत 'ए' के कोच तथा पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का इस महीने अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, 'भारत की अंडर-19 टीम के लिए हम राहुल द्रविड़ की जगह नया कोच नियुक्त करेंगे।' वीडियो : एलिस्टर कुक ने एक हाथ से कैच पकड़कर बचाई रिपोर्टर की जान कैच जरुर मैच जिताते हैं, लेकिन वो जान भी बचा सकते हैं। ये बात इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने साबित भी की। मैदान पर प्लेयर का इंटरव्यू चल रहा होता है जहां उनके पीछे अन्य खिलाड़ी अपने अभ्यास में जुटे होते हैं। कुक भी ऐसे ही एक इंटरव्यू का हिस्सा थे, जहां उन्होंने इंटरव्यू ले रहे शख्स की जान बचाई। पाक क्रिकेटर काइनात ने 'प्रेरणादायक' झूलन गोस्वामी को लेकर दिल जीतने वाली कहानी शेयर की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 'सुपर संडे' के दिन आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 95 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। इस मैच में दोनों देशों के फैंस में देशभक्ति का उबाल था और मैच में भी शानदार एक्शन देखने को मिला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 74 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का काफी मजाक बनाया जबकि पाक फैंस ने निराशा जाहिर की। हालांकि, फैंस में जहां अपनी टीम को सपोर्ट करने का जोश और जूनून दिखाया वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर अलग ही अंदाज़ में नजर आए। पाकिस्तान की क्रिकेटर काइनात इम्तियाज़ को भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। मगर उन्हें मैच के बाद अपनी आदर्श झूलन गोस्वामी से मिलने का मौका मिल गया। काइनात ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पूरे विश्व को बताया कि उनके प्रेरणा कौन रही। मुरली विजय ने आईपीएल 2017 पर आगामी टेस्ट सीरीज को तरजीह देने का खुलासा किया भारतीय ओपनर मुरली विजय ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 2017 आईपीएल छोड़कर सर्जरी कराना ठीक समझा क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो हिस्सा लेना चाहते थे। 33 वर्षीय ने साथ ही खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने चोट के साथ खेला क्योंकि उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर उनके लिए संतुष्टि नहीं है। जसप्रीत बुमराह के दादा जीवन-यापन के लिए चलाते हैं ऑटो जसप्रीत बुमराह आज भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा है। आज सीमित ओवेरों के खेल में वो भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं और कुछ ही वर्षों में उन्होंने यह नाम कमाया है। आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस ने जब बुमराह को 1.2 करोड़ों में खरीदा तो सभी को आश्चर्य हुआ पर अपनी योर्कर गेंदों से बुमराह ने सभी का दिल जीत लिया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाबजूद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बुमराह के दादाजी ऑटो चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के उद्धम सिंह नगर जिले में रहने वाला संतोक सिंह बुमराह टेम्पो चला कर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं और वहां किराये के मकान में रहते हैं। विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में बातचीत नहीं देखी: टीम मैनेजर भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के मतभेदों के बाद इस्तीफ़ा और लेटर बम की घटनाओं के बाद एक बार फिर उस मुद्दे को हवा मिली है। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के मैनेजर कपिल मल्होत्रा ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैंने कोहली और कुंबले के बीच कोई बातचीत नहीं देखी।\ रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाया जाना चाहिए : सुनील गावस्कर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। गावस्कर के अनुसार 2014 में इंग्लैंड में हार के बाद टीम की वापसी में उस समय के टीम डायरेक्टर शास्त्री का काफी अहम योगदान रहा था। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद खाली है और अगर गावस्कर की मानें, तो शास्त्री ही कुंबले की जगह लेने के सही हकदार हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने अपना रिकॉर्ड टूटने पर एमएस धोनी को दी बधाई भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वर्तमान श्रंखला के तीसरे मैच में 78 रनों की पारी खेलने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़कर विकेटकीपर द्वारा एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर आ गये हैं। चौथे मैच में भी धोनी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद उनके कुल 9496 रन हो गये हैं। धोनी के आगे अब सिर्फ श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ही हैं। संगकारा ने एकदिवसीय मैचों में कुल 14234 रन बनाये हैं। सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान का मंगलवार को ऐलान कर दिया गया। वन-डे के बाद अब सरफराज अहमद इस टीम की टेस्ट मैचों में भी अगुआई करेंगे। मिस्बाह-उल-हक़ के संन्यास लेने के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तानी के लिए कहा गया था। सरफराज ने इस पर सहमति जता दी है। भारत मेरा दूसरा घर है : स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हाल ही में भारत के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की और कहा कि भारत उनके और उनके साथियों के लिए घर जैसा ही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इन्टरव्यू में स्मिथ ने कहा "मैं भारत को प्यार करता हूं, खेलते समय यहां ज्यादा रहता हूँ जिसममें काफी मज़ा आता है। हम यहां बार बार आते हैं, जिससे यह हमारा घर से दूर एक घर बन गया है। यहां मेरा पसंदीदा भोजनालय भी है, मेरे लिए यहां का खाना थोड़ा मसालेदार है, लेकिन मैं उत्तर भारत के खाने और दक्षिण भारत के तैयारी में अंतर बता सकता हूं। इसके अलावा यहां गर्मी बहुत रहती है लेकिन लोगों के अंदर की गर्मी उसे बराबर कर देती है"।