क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 6 फरवरी 2017

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने पद से इस्तीफा दिया इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 59 टेस्ट मैचों में अपने देश की कप्तानी करने वाले कुक ने सभी को चौंकाते हुए अचानक ही कप्तानी से हटने का फैसला ले लिया। ऐसा अनुमान है कि जो रूट को इंग्लैंड का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। एलिस्टेयर कुक द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक ने सोमवार को अचानक टेस्ट कप्तानी से खुद को अलग करते हुए एक चौंकाने वाला फैसला लेकर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। कुक ने अपने करियर में कुछ बहुत शानदार लम्हों का आनंद उठाया है। बता दें कि वे पिछले पांच वर्षों से इंग्लिश टीम के टेस्ट कप्तान थे। इस दौरान उन्होंने कुल 59 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली। भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से इमरुल कायेस चोट के कारण हुए बाहर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस को जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। भारत A के खिलाफ हैदराबाद में हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन बाएँ हाथ के बल्लेबाज चोटिल हो गए। टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखें एबी डीविलियर्स : शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन नहीं चाहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास की घोषणा करें। श्रीसंत के लिए भारतीय टीम में वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं : बीसीसीआई उपाध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू का मानना है कि आजीवन प्रतिबंध झेल रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत अंडर 19 ने चौथे एकदिवसीय में विशाल स्कोर बनाकर इंग्लैंड अंडर 19 को बुरी तरह हराया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 230 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सभी प्रारूपों में समान रूप से डीआरएस अक्टूबर से हो सकता है लागू एकरूप निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अक्टूबर 2017 से लागू होने की संभावना है। टी20 टूर्नामेंट के दौरान भी पहली बार डीआरएस का प्रयोग किया जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत A के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाया शतक भारत A की तरफ से आज प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर और विजय शंकर ने शतक लगाये। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मध्य प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को हराया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जोनल राउंड के आखिरी मैच में आज जयपुर में मध्य प्रदेश ने एक रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को 8 रनों से हरा दिया। जीत की बदौलत मध्य प्रदेश सेंट्रल जोन से टॉप पर रही और हार के कारण विदर्भ 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर ही रही। सेंट्रल जोन से 12 अंकों के साथ ही राजस्थान बेहतर नेट रन रेट की बदौलत दूसरे स्थान पर रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी: केन विलियमसन इस महीने ऑस्ट्रेलिया टीम के भारतीय दौरे को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ कड़ी टक्कर देगी। बीसीसीआई प्रबंधक समिति ने अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को बर्खास्त किया सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रबंधक समिति (COA) ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कुछ कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी होगी : मुरली विजय अनुभवी भारतीय ओपनर मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारतीय दौरे पर मुख्य भूमिका निभाने की उम्मीद है। एक साक्षात्कार में विजय ने कहा कि भारतीय टीम मेहमानों का सूपड़ा साफ़ करने का सोचेगी।