IPL 2017: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को रिकॉर्ड अंतर से हराया, सिर्फ 66 रनों पर सिमटी मेजबान टीम आईपीएल 2017 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रनों के रिकॉर्ड अंतर से बुरी तरह हरा दिया। मुंबई इंडियंस के 212/3 के जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और एक और हार के साथ उनके प्ले-ऑफ में पहुँचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। मुंबई की ये 11 मैचों में नौवीं जीत है और उन्होंने प्ले-ऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स को 11वें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और अब उनका टूर्नामेंट में आगे जाना बेहद मुश्किल है। आईपीएल इतिहास में इतने विशाल अंतर से आज तक कोई भी टीम नहीं जीत सकी थी। लेंडल सिमंस को उनके बेहतरीन अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स की करारी हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: उनादकट की हैट्रिक और स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से पुणे ने हैदराबाद को 12 रन से हराया राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) ने शनिवार को 2017 आईपीएल के 44वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। आरपीएस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 136 रन बना सकी। मैच में हैट्रिक लेने वाले जयदेव उनादकट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट Twitter Reactions: जयदेव उनादकट की हैट्रिक के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेन स्टोक्स कैच आउट होकर भी रहे नॉट आउट बेन स्टोक्स ने पुणे के लिए शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मैच के 15वें ओवर के दौरान राशिद खान की गूगली को स्टोक्स समझ नहीं सके थे। क़दमों का इस्तमाल करते हुए पीछे विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों लपके गए थे। ओझा और राशिद ने कैच की अपील को जारी रखा लेकिन अम्पायर ने उनको नॉट आउट करार दिया। माना जा रहा है कि कैच लेते समय गेंद पहले ओझा के हेलमेट को लग गयी थी जिसको ध्यान में रखते हुए अम्पायर ने स्टोक्स को नॉट आउट दिया, लेकिन अपनी अगली ही गेंद पर राशिद ने बेन स्टोक्स को बोल्ड करते हुए पवेलियन की तरफ भेज दिया। स्टोक्स ने 25 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। ICC टेस्ट रैंकिंग: केएल राहुल टॉप 10 में पहुंचे, वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल टॉप 20 गेंदबाजों में शामिल वेस्टइंडीज-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज ने अपने गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान को दूसरी पारी में सिर्फ 81 रनों पर ढेर करके आश्चर्यजनक तरीके से मैच जीत लिया था। इस शानदार प्रदर्शन का उनके खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा भी मिला है। यूनिस खान इस मैच में कुछ ख़ास नहीं क्र सके और उनके टॉप 10 से बाहर होने के कारण भारत के केएल राहुल 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों में राहुल के अलावा भारत से चेतेश्वर पुजारा (चौथे) और कप्तान विराट कोहली (पांचवें) मौजूद हैं। IPL 2017: गुजरात लायंस को लगा तगड़ा झटका, ब्रेंडन मैकलम चोटिल होने के कारण बाहर आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस को हाल ही में एक बहुत तगड़ा झटका लगा है। इस टीम के मुख्य खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम चोटिल हो जाने के कारण मौजूदा आईपीएल संस्करण से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं और लायंस टीम के लिए यह बेहद बुरी खबर है। IPL 2017: मनीष पांडे को केकेआर के प्लेऑफ में पहुँचने का पूरा भरोसा मनीष पांडे ने एक इवेंट के दौरान कहा कि दो हार के बाद हमारी टीम को निराशा जरुर हुई है, लेकिन हार जीत खेल का हिस्सा है। हमने अपनी हार पर सोच विचार किया है। टीम मैनेजमेंट ने आने वाले मैचों के लिए रणनीतियां बनाई है और उसके बाद हम अपने बेसिक्स पर काम कर रहे हैं। हम टूर्नामेंट में एक जीत के साथ प्लेऑफ में जा सकते हैं, बाकि बचे मैचों में हम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। साथ ही हमारा लक्ष्य आईपीएल में टॉप 2 में रहने का है, जिसको हम हासिल करना चाहेंगे। IPL 2017: क्रिस लिन ने अपनी चोट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस लिन चोटिल हो जाने की वजह से फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। साथ ही वह आगामी मैचों में वापसी करने की कोशिश में लगे हैं। जहां केकेआर को अपने अगले दो मैच मुंबई और पंजाब के खिलाफ खेलने हैं। हाल ही में क्रिस लिन ने अपनी चोट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। सलामी बल्लेबाज़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा "मैं अब इससे ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता, मैं ठीक तरीके से बल्लेबाजी कर सकता हूँ, लेकिन मुझे अभी भी मौके की तलाश है, यह मेरे लिहाज़ से काफी निराशाजनक है।" भारतीय टीम का चयन सोमवार को होगा : बीसीसीआई न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा "भारतीय टीम का चयन सोमवार 8 मई तक सम्भव हो सकेगा। इस फैसले पर हम औपचारिक घोषणा भी जल्द ही करेंगे।" भारतीय टीम के चयन को लेकर अभी तक अटकले लगाई जा रही थीं, लेकिन अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को ख़ुशी की खबर मिली है।