क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 6 सितम्बर, 2017

SLvIND: विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एकमात्र टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया भारत ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 170/7 के जवाब में भारत ने मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली के शानदार 82 रनों की बदौलत आखिरी ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया और श्रीलंकाई दौरे के सभी 9 मैच (तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी20) जीते।कोहली ने अपने 50वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 17वां अर्धशतक लगाया और श्रीलंका के खिलाफ ये उनका लगातार चौथा अर्धशतक था।


Twitter Reactions: भारत के ऐतिहासिक श्रीलंकाई दौरे के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रति इमरान ताहिर ने नाराजगी जाहिर की

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पाकिस्तान हाई कमीशन के व्यहवार को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।पाकिस्तान मूल के ख़िलाड़ी इमरान ताहिर अपने परिवार के साथ वीजा कार्यवाही को लेकर पाकिस्तान हाई कमीशन के ख़राब बर्ताव को सबके सामने साझा किया। ताहिर इस महीने होने वाली विश्व एकादश और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे, जिसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी वीजा की कार्यवाही की लेकिन पाकिस्तानी हाई कमीशन से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।


BANvAUS, दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट खोकर बनाए 377 रन, 72 रनों की ली बढ़त

चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर के शतक के बाद बांग्लादेश की टीम ने वापसी की है। डेविड वॉर्नर (123) के शतक के बाद लग रहा था ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश से बड़ी बढ़त लेगी लेकिन 298 रनों के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक 9 विकेट खोकर 377 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों की बढ़त हासिल हो गई है।


SLvIND: टी20 अंतर्राष्ट्रीय के सभी आंकड़ों पर एक नज़र
CPL17: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को हराकर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने फाइनल में किया प्रवेश

कैरिबियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की टीम ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 38 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में ट्रिनबागो की टीम 19.3 ओवरों में 111 रन बनाकर आलआउट हो गई। पेट्रियट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 54 रन बनाए और उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।