#2 हाशिम अमला (104 रन)
हाशिम अमला ने आईपीएल 2017 की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, उन्होंने उस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 60 गेदों में 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को 199 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी की और इस मैच को आसानी से जीत लिया था।
#1 डेविड वॉर्नर (126 रन)
आईपीएल 2017 में एक बार फिर से शानदार फॉर्म जारी रखते हुए डेविड वॉर्नर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी और साथ ही सीजन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वॉर्नर ने उस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 59 गेदों में 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 126 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 209 रन बनाए थे और कोलकाता नाइटराइडर्स को इस मैच में 48 रनों के अंतर से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था।