#4 इंग्लैंड (476)
इसी साल नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड ने इस साल का टेस्ट में अपना सर्वोच्च टीम टोटल बनाया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में जीत रावल (103) के शतक की बदौलत 374 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड के लिए ओपनर रोरी बर्न्स ने 101 रनों की पारी खेली। कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड 476 के स्कोर पर ऑल आउट हुई। यह इस साल टेस्ट में इंग्लैंड का सर्वोच्च टीम टोटल है।
#3 ऑस्ट्रेलिया (589)
इस साल की सबसे सफल टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया ने सबसे लंबे फॉर्मेट में खूब धमाल मचाया। इस साल ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार एक पारी में 500 से ज़्यादा रन बनाए और उनका सर्वोच्च टीम टोटल नवंबर के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ आया।
डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर घोषित की।