Pakistan Poor Fielding Social Media Reaction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने रनों की गति को बनाए रखा। इस दौरान ऋषभ पंत को तीन जीवनदान भी मिले। मोहम्मद आमिर के ओवर में उनके दो कैच ड्रॉप हुए।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग भारत के खिलाफ मैच में भी जारी रही और पावरप्ले के आखिरी ओवर के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत के तीन कैच ड्रॉप कर दिए। पाकिस्तान की टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा पाई। स्लिप में सबसे पहले मोहम्मद आमिर की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच ड्रॉप किया। इसके बाद उस्मान खान और फखर जमान ने भी ऋषभ पंत का कैच ड्रॉप किया। इस तरह तीन जीवदान ऋषभ पंत को मिले और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग और ऋषभ पंत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की खराब फील्डिंग को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और टीम को जमकर ट्रोल किया गया।
ऋषभ पंत बस इस संभावना पर खेल रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कैच पकड़ेंगे और जिसकी संभावना काफी कम है।
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी आज कुछ इस तरह की रही है।
बहुत अच्छा ट्राई किया।
किस्मत बार-बार ऋषभ पंत को बचा रही है। पाकिस्तान लगातार कैच ड्रॉप कर रहा है।
ऋषभ पंत कह रहे हैं कि आज कैच की बारिश करुंगा।
पाकिस्तानी फील्डर कुछ इस तरह से गेंद को कैच करने का प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मैच में ओवरकास्ट कंडीशंस था और इसी वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ। भारत के दोनों ही ओपनर्स ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद ऋषभ पंत ही वो बल्लेबाज रहे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ शॉट्स लगाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे।