IPL Records : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) ने एक अहम कीर्तिमान बना दिया। वो आईपीएल के एक ही मैच में शतक बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। अभी तक उनसे पहले दो प्लेयर ये कारनामा कर चुके थे और अब सुनील नरेन का नाम भी इसमें जुड़ गया है।
हम आपको बताते हैं कि अभी तक कौन-कौन से खिलाड़ी एक ही आईपीएल मैच में शतक बनाने के अलावा विकेट भी ले चुके हैं।
1.क्रिस गेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नबंर पर हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान दो बार ये कारनामा किया था। गेल ने सबसे पहले आईपीएल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 107 रन बनाने के अलावा 21 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे। इसके बाद आईपीएल 2013 में गेल ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। इसी मैच में गेल ने दो विकेट भी चटकाए थे।
2.शेन वॉटसन
आरसीबी के ही एक और खिलाड़ी शेन वॉटसन भी ये कारनामा कर चुके हैं। वॉटसन ने आईपीएल 2015 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 104 रन बनाने के अलावा 38 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। उन्होंने दूसरी बार ये कारनामा आईपीएल 2018 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया। उन्होंने उस मैच में 106 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया था।
3.सुनील नारेन
केकेआर के दिग्गज सुनील नारेन भी अब इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 56 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली और आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। इस मैच में सुनील नारेन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी भी की और अपने स्पेल में 30 रन देकर 2 विकेट भी लिया। इस तरह उनके नाम भी अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।