Sunil Narine Comeback in T20 World Cup : आईपीएल 2024 (IPL) में सुनील नरेन केकेआर (KKR) के लिए ओपनिंग करते हुए धुआंधार पारियां खेल रहे हैं। अभी तक कई मैचों में उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी सुनील नरेन ने विस्फोटक शतक लगाया। इसके बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुनील नरेन इंटरनेशनल संन्यास से वापसी करेंगे और वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे।
सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन अभी तक किया है। उन्होंने लगातार रन बनाए हैं और यही वजह है कि वो ऑरैज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। नरेन ने भी तक 6 मैचों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी वो तीसरे पायदान पर हैं। सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है। वो 187 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है।
नरेन वेस्टइंडीज के लिए 2012 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। हालांकि 2019 के बाद से उन्होंने टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने नवंबर 2023 में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन वो आईपीएल में कर रहे हैं, उसे देखते हुए उनके कमबैक की चर्चा शुरु हो गई है।
सुनील नरेन की वापसी को लेकर रोवमैन पॉवेल ने दिया बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने सुनील नरेन के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
पिछले 12 महीने से मैं सुनील नरेन से यही कह रहा हूं लेकिन वो किसी की बात सुन ही नहीं रहे हैं। मैंने इस बारे में किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन से भी बात की है। उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्ट किए जाने से पहले उन्हें मना लिया जाएगा।
आपको बता दें कि सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 56 गेंद पर 109 रनों की जबरदस्त पारी खेली।