Toss Controversy in MI vs KKR Game : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद टॉस को लेकर को लेकर एक बार फिर विवाद शुरु हो गया है। इस मैच में कैमरापर्सन को क्वाइन दिखाने का मौका ही नहीं मिला और इसी वजह से एक बार फिर टॉस में बेईमानी की चर्चा शुरु हो गई है। फैंस का कहना है कि आखिर मुंबई इंडियंस के मैच में ही क्यों ऐसा होता है।
दरअसल आईपीएल में जब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला हुआ था, तो उस दौरान पहली बार टॉस में बेईमानी का मुद्दा उठा था। उस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिक्का काफी दूर उछाल दिया था। जिसे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने सिर्फ देखा था और बताया था कि मुंबई ने टॉस जीता है। इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में इन सवालों को भरे मैदान में उठाते दिखाई दिए थे। उन्होंने पैट कमिंस से इस टॉस के बारे में बताया था जो कैमरे में कैद हो गया।
टॉस को लेकर एक बार फिर उठा सवाल
इस विवाद के सामने आने के बाद से हर एक मैच में टॉस के दौरान सिक्के को जूम करके दिखाया जाता था कि क्या आया है। हालांकि मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ। जैसे ही सिक्का उछाला गया, मैच रेफरी ने क्वाइन को उठा लिया और कैमरापर्सन को दिखाने का मौका ही नहीं मिला। इसी वजह से एक बार फिर नए विवाद ने जन्म ले लिया है। आप भी देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने आसानी के साथ मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह केकेआर ने 12 सालों के बाद मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में जीत हासिल की।