Punjab Kings vs Mumbai Indians : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला गुरुवार को खेला गया। इस मैच से पहले एक ऐसी खास चीज हुई, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल टॉस के दौरान सिक्के को जूम करके दिखाया गया कि क्या आया है। फैंस इसके लिए कैमरामैन की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि इसके बाद किसी के मन में कोई शक नहीं रह जाएगा कि टॉस में बेईमानी होती है।
दरअसल आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में टॉस को लेकर विवाद छिड़ गया था और काफी सवाल खड़े किए गए थे। उस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिक्का काफी दूर उछाल दिया था। जिसे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने सिर्फ देखा था और बताया था कि मुंबई ने टॉस जीता है। इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में इन सवालों को भरे मैदान में उठाते दिखाई दिए थे। उन्होंने पैट कमिंस से इस टॉस के बारे में बताया था जो कैमरे में कैद हो गया।
कैमरामैन ने टॉस को एकदम जूम करके दिखाया
हालांकि जब मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस के लिए उतरी तो कैमरामैन ने पूरा जूम करके टॉस के सिक्के को दिखाया और इससे साफ पता चल गया कि क्या आया है और किस टीम ने टॉस जीता है। लोग कैमरामैन और बीसीसीआई के इस फैसले की काफी तारीफ कर रहे हैं।
आईपीएल या बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो नहीं आया है लेकिन जिस तरह से सिक्के को जूम करके दिखाया गया, उससे पता चलता है कि बीसीसीआई ने प्रोडक्शन टीम को निर्देश दिए हैं। ऐसा शायद लोगों के रिएक्शन के बाद किया गया है, क्योंकि फैंस मुंबई इंडियंस और आरसीबी मैच के टॉस को लेकर काफी सवाल उठा रहे थे। हालांकि देखने वाली बात होगी कि आगे के मैचों में ऐसा होता है या नहीं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मुल्लानपुर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर सिमट गई।