Punjab Kings vs Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मिली रोमांचक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही ये मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन उनकी टीम ने जीत हासिल की और जीत तो जीत ही होती है। हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की काफी तारीफ की जो अकेले दम पर टीम को इतना करीब लेकर गए।
दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एक समय ऐसा लगा कि पंजाब किंग्स एकतरफा हारेगी लेकिन इसके बाद एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी धुआंधार पारियों से मैच का रुख ही पलट दिया। शशांक ने 25 गेंद पर 41 रनों की पारी खेल टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेल टीम की उम्मीद जगा दी। हालांकि वो आखिर तक टिककर मैच नहीं जिता पाए और पंजाब को एक और बार शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आशुतोष शर्मा के लिए मैं काफी खुश हूं - हार्दिक पांड्या
मैच के बाद बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ये काफी जबरदस्त गेम रहा। हर किसी का टेस्ट हुआ। हमने मैच से पहले ही बात की थी कि इस मुकाबले में सबके कैरेक्टर का बड़ा टेस्ट होगा। आपको लगता है कि आप मैच में आगे हैं लेकिन आईपीएल में इस तरह के करीबी मुकाबलों की पुरानी परंपरा रही है। आशुतोष शर्मा ने जिस पोजिशन पर आकर वो नॉक खेला, वो अविश्वसनीय है। मुझे उनके लिए काफी खुशी है और उम्मीद करता हूं कि उनका फ्यूचर अच्छा होगा। मिडिल ओवर्स में हम थोड़ा सुस्त पड़ गए थे लेकिन आखिर में जीत मिली और जीत तो जीत ही होती है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मुल्लानपुर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर सिमट गई।