PBKS vs MI : आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने काफी धुआंधार पारी खेली। इसको लेकर टीम के कप्तान सैम करन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह दोनों की ही जमकर तारीफ की है। सैम करन ने कहा कि आशुतोष जिस तरह से खेल रहे हैं, वो काफी जबरदस्त है। उन्होंने कहा कि मैच हारना निराशाजनक है लेकिन आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
आईपीएल 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। मुल्लानपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर सिमट गई।
एक समय ऐसा लगा कि पंजाब किंग्स एकतरफा मुकाबला हारेगी लेकिन इसके बाद एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी धुआंधार पारियों से मैच का रुख ही पलट दिया। शशांक ने 25 गेंद पर 41 रनों की पारी खेल टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेल टीम की उम्मीद जगा दी। हालांकि वो आखिर तक टिककर मैच नहीं जिता पाए और पंजाब को एक और बार शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आशुतोष शर्मा काफी कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं - सैम करन
मैच के बाद बातचीत के दौरान सैम करन ने टीम की हार और आशुतोष शर्मा की पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
एक और मुकाबला काफी करीब रहा। मुझे लगता है कि इस टीम को करीबी मुकाबले काफी पसंद हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमें एक और हार का सामना करना पड़ा। आशुतोष ने काफी जबरदस्त पारी खेली। शशांक और आशुतोष जिस तरह से टीम को टार्गेट के करीब लेकर गए वो काफी शानदार था। इनके पास काफी कॉन्फिडेंस है और इसी वजह से आशुतोष ने बेहतरीन पेसर्स के खिलाफ स्वीप और बड़ा शॉट लगाया।