Australia team for home series against South Africa: ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ खेले जाने वाली इस सीरीज के लिए टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है जिसमें ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड भी शामिल है। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस को वर्कलोड मैनजमेंट के चलते इस सीरीज में आराम दिया गया है। कमिंस की नामौजदूगी में मिचेल मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वेस्टइंडीज टूर पर टी 20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल ओवेन की पहली बार वनडे टीम में एंट्री हुई है।मिच ओवेन पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनेक्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए 14-14 सदस्यीय टीम घोषित की है। 10 अगस्त से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। 24 अगस्त को सीरीज का आखिरी वनडे खेला जाएगा। हेड, हेजलवुड के अलावा ऑलराउंडर मैट शॉर्ट भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। जबकि आक्रामक बल्लेबाज मिच ओवेन पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।सीन एबॉट, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी और तनवीर संघा को भी टीम में जगह मिली है, जिन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम की घोषणा के बाद चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा,"घरेलू सीरीज के लिए छोटी टीम चुनी गई है। ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड की वापसी के चलते कुछ खिलाड़ी टॉप एंड सीरीज़ की टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन वे सभी भविष्य की योजनाओं का हिस्सा बने हुए हैं। हमें लगता है कि पूरी टीम ने हर मौके को भरपूर तरीके से अपनाया है।हमें उम्मीद है कि यह सिलसिला इस सीरीज के दौरान भी जारी रहेगा। साल के अंत में होने वाली न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में भी खिलाड़ियों से ऐसी ही उम्मीदें हैं। हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को लगातार मौके देना और टेस्ट समर की तैयारी के बीच संतुलन बनाए रखना है।''T20 टीम:मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़ैम्पावनडे टीम:मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़ैम्पा