Travis Head wife shares her happiness on Husband Century: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड ने एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। ट्रेविस हेड के शतक जड़ते ही पूरा स्टेडियम खुशी से झूम गया।
इस दौरान उनकी पत्नी जेसिका डेविस भी स्टेडियम में मौजूद थीं। जेसिका डेविस गोद में 28 दिन के बेटे को भी लिए नजर आईं। ट्रेविस हेड ने अपने इस शतक को बेटे को समर्पित किया। शतक पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने बेटे के लिए खास सेलिब्रेशन किया। हेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं जब जेसिका डेविस से इस खुशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी खुशी बयां करते हुए क्या कहा आपको बताते हैं।
ट्रेविस हेड की वाइफ ने बयां की अपनी खुशी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा। ट्रेविस का शतक पूरा होते ही पूरा मैदान खुशी से झूम उठा। इस दौरान उस्मान ख्वाजा की वाइफ ने ट्रेविस हेड की वाइफ जेसिका का इंटरव्यू लिया। रिचेल ने जेसिका से पूछा कि हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है, आप क्या कहोगी। इस पर जेसिका कहती हैं कि ट्रेविस ने अपने होमटाउन में शतक लगाया है यह बहुत खुशी की बात है। वहीं रिचेल ने हेड के सेलिब्रेशन का जिक्र करते हुए पूछा कि उन्होंने यह शतक अपने बेटे को समर्पित किया। तो जेसिका इस पर कहती हैं कि जब हमारी बेटी पहली बार इस मैदान पर आई थी तब भी ट्रेविस ने शतक लगाया था और उन्होंने अपना यह शतक बेटी के नाम किया था।
शतक बेटे को किया समर्पित
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेड शतक पूरा करने के बाद बैट को हवा में इस तरह लहराते हैं, जैसे बच्चे को गोद में लेकर खिलाया जाता है। इसके बाद वह हेलमेट उसे बैट पर रखकर अपना पुराना वाला सेलिब्रेशन करते हैं। जेसिका भी अपनी खुशी रोक नहीं पाई उन्होंने अपनी खुशी को ताली बजाकर सेलिब्रेट किया। बता दें कि हेड ने करीब एक महीना पहले यानी बीते 8 नवंबर को अपने दोबारा पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। हेड इस बार बेबी बॉय के पिता बने थे, जिसका नाम उन्होंने 'हैरिसन जॉर्ज हेड' रखा था।