आईपीएल में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि आईपीएल में खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हूँ क्योंकि हर सप्ताह चीजें बदलती है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में खेलने का निर्णय लेने से पहले मैं सही लोगों से बातचीत करूँगा। ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।
न्यूजीलैंड के एक न्यूज पोर्टल से ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मैं सही लोगों से बात करके निर्णय लूँगा कि मेरे लिए क्या श्रेष्ठ है। मेरे क्रिकेट और मेरे परिवार के लिए बेस्ट क्या है? न्यूजीलैंड के कुछ और खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हैं लेकिन सब चीजों के बारे में समय बताएगा।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के 3 श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज
आईपीएल यूएई में हो सकता है
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थिगित होने के बाद आईपीएल का रास्ता साफ़ हो गया है। यूएई में टूर्नामेंट आयोजित कराए जाने की पूरी सम्भावना है। बीसीसीआई के कई अधिकारी इस बारे में पहले ही बयान दे चुके हैं, बोर्ड को आईसीसी के फैसले का इंतजार था जो टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आना था।
ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि हर सप्ताह कोई न कोई चिंताजनक खबरें आती रहती है। इससे असमंजस की स्थिति बनती है। उचित समय आने पर ही मेरे खेलने या नहीं खेलने का फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल भारत में आयोजित होना संभव नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई की नजरें यूएई पर हैं। वहां 2014 के आईपीएल का शुरुआती चरण आयोजित किया गया था। भारत में उस समय लोकसभा चुनाव थे। ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। उनके साथ ही कीवी खिलाड़ी मिचेल मैक्लैनेघन भी मुंबई से खेलते हैं। ट्रेंट बोल्ट के नहीं खेलने पर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगेगा। हालांकि आईपीएल को लेकर नया कार्यक्रम आना है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में चीजें फाइनल होनी हैं।