ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के बाद बयान दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने केन विलियमसन को आउट करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मैंने नेट्स पर केन विलियमसन को ज्यादा बार आउट नहीं किया है इसलिए उन्हें यहाँ आउट करना शानदार थे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने शारजाह के छोटे मैदान पर गेंदबाजी को लेकर भी कुछ बातें कही।
केन विलियमसन को धीमी गेंद पर आउट करने को लेकर बोल्ट ने कहा कि मैंने केन को नेट्स पर ज्यादा बार आउट नहीं किया है इसलिए यह शानदार था। सबसे अहम बात उनका विकेट हासिल करना है। शारजाह पर खेले गए मैचों को हमने देखा है। मैदान भी छोटा है लेकिन लड़कों ने अच्छा प्रयास किया। मैं नई गेंद के साथ स्विंग के लिए जाना जाता हूँ, धीमी गेंद के लिए नहीं लेकिन आपको वैरिएशन करना होता है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
ट्रेंट बोल्ट ने की बेहतरीन गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन को पवेलियन भेजा और दोनों बार धीमी गति की गेंद फेंकी थी। ट्रेंट बोल्ट ने अपने चार ओवर में महज 28 रन देकर दो सफलताएँ हासिल की। इस स्पैल का मुंबई इंडियंस की जीत में अहम योगदान रहा।
बोल्ट ने छोटे मैदान को लेकर कहा कि परिस्थितियां अलग थीं और गर्मी भी थी लेकिन आपका दिमाग साफ़ होना चाहिए। जो आप करना चाहते हैं, उसे निष्पादित करें। गेंद मैदान से बाहर जाती है, उसकी चिंता न करें।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम के गेंदबाजों ने हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान धीमी गति की गेंदों का ख़ासा इस्तेमाल किया और सफलता भी मिले। हैदराबाद की टीम 200 के करीब भी नहीं पहुँच पाई। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया।