न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें हर हफ्ते नई-नई चीजों सुनने को मिल रही हैं, इसी वजह से इस वक्त काफी कन्फ्यूजन की स्थिति है। ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने को लेकर भी बड़ा बयान दिया। आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में हो सकता है लेकिन ट्रेंट बोल्ट के उसमें खेलने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो अभी इंतजार करेंगे और उसके बाद ही आईपीएल को लेकर कोई फैसला लेंगे।
ट्रेंट बोल्ट इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं
ट्रेंट बोल्ट को इस बार मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। मुंबई की टीम ने 3.2 करोड़ की रकम के साथ उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड की वेबसाइट वन न्यूज से खास बातचीत में कहा,
मैं सही लोगों से इस बारे में बात करुंगा और उसके बाद ही फैसला लूंगा कि मेरे लिए क्या बेस्ट रहेगा। मैं पहले ये देखुंगा कि मेरे लिए, मेरे क्रिकेट करियर के लिए और मेरी फैमिली के लिए क्या अच्छा रहेगा। आईपीएल में न्यूजीलैंड के और भी खिलाड़ी खेलेंगे, इसलिए समय आने पर ही इसका कोई फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी इस साल पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए - राशिद लतीफ
ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलो में 267 विकेट चटकाए हैं और 90 वनडे में 164 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 मुकाबलों की अगर बात करें तो वहां भी ट्रेंट बोल्ट ने 27 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं। बोल्ट ने कहा कि हर हफ्ते नई चीजें सुनने को मिल रही हैं, इसलिए काफी कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है।
मैंने काफी सारी चीजें सुनी हैं कि इस विंडो में ये हो रहा है, न्यूजीलैंड में ये हो रहा है। हर हफ्ते चीजें बदल रही हैं और उसके मुताबिक ही मुझे कोई फैसला लेना होगा।
ये भी पढ़ें: आमिर सोहेल ने 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की हार की वजह बताई