वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को हराकर इतिहास रच दिया है। खेल के चौथे दिन 216 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वेस्टइंडीज की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच शामर जोसेफ ने चोटिल होने के बावजूद घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई पारी को अकेले दम पर ध्वस्त किया। उन्होंने सात विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों के बाद वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है। इससे पहले टीम ने 1997 में जीता था और उसके बाद से अब जाकर उन्होंने जीत हासिल की है। वहीं ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया को डे-नाईट टेस्ट मैच में कोई टीम हराने में कामयाब रही है।
वेस्टइंडीज की जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
वेस्टइंडीज ने गाबा टेस्ट जीत लिया है। शमार जोसेफ को नमन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ही घर में सात विकेट चटकाना काफी बड़ी बात है।
ब्रायन लारा के इमोशंस से ये बता देते हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस जीत के क्या मायने हैं।
कमेंट्री के दौरान ब्रायन लारा की आंखों में आंसू थे और इससे पता चलता है टेस्ट क्रिकेट की अहमियत कितनी होती है।
मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक को देखा।
पाकिस्तान की टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 3-0 से हार गई, जबकि वेस्टइंडीज ने 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और भारत से सीखना चाहिए कि गाबा में कैसे जीत हासिल की जाती है।
दो जबरदस्त टेस्ट मैच एकसाथ खेले जा रहे हैं। इसी वजह से हमें टेस्ट मैच विंडो की जरूरत है, जब केवल टेस्ट मैच ही हर जगह खेले जाएं।
क्या ये टेस्ट जीत वेस्टइंडीज की क्रिकेट को फिर से जीवित कर सकती है। उम्मीद है इस जीत का प्रभाव अगले जेनरेशन तक रहेगा।