Twitter Reaction New Zealand vs Afghanistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने पहली बार न्यूजीलैंड को टी20 इंटरनेशनल में हराने का कारनामा किया। राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे कीवी टीम बेबस नजर आई।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
अफगानिस्तान की इस जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?
अफगानिस्तान की टीम काफी जबरदस्त है। राशिद खान की टीम ने केन विलियमसन की टीम को हराया। आप इसे उलटफेर नहीं कह सकते हैं।
पाकिस्तान ने क्या जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फजलहख फारुखी और राशिद खान ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
राशिद खान, इस मैच के हीरो रहे।
न्यूजीलैंड ने काफी प्रोफेशनल तरीके से खेला है। जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम बिल्कुल भी तैयार नहीं दिखी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
वेस्टइंडीज की पिचों पर राशिद खान सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं।
राशिद खान इस फॉर्मेट में कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकते हैं।
राशिद खान वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं।
इस शानदार जीत के लिए अफगानिस्तान को बधाई। आजम खान और पूरी पाकिस्तान टीम को ले लीजिए और हमें सिर्फ राशिद खान दे दीजिए।
आपको बता दें कि इस मैच में राशिद खान और फजलहक फारुखी के सामने कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। फजलहक फारुखी ने 3.2 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि कप्तान राशिद खान ने भी अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि अफगानिस्तान ने इतनी बड़ी जीत हासिल की और सुपर-8 के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर ली है।