ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है और पहला वनडे मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक बेहतरीन गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को क्लीन बोल्ड कर दिया। जेसन रॉय को जिस तरह से स्टार्क ने बोल्ड किया उसकी काफी तारीफ हो रही है।
इसके साथ ही मिचेल स्टार्क अब वनडे क्रिकेट में जेसन रॉय को सबसे ज्यादा छह बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके बाद क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरेस्टो और उमर अकमल का नंबर आता है जिन्हें स्टार्क ने चार-चार बार पवेलियन की राह दिखाई है। जेसन रॉय के इस बोल्ड आउट को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने इस पर क्या कहा?
मिचेल स्टार्क की जबरदस्त गेंद को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने कहा,
मिचेल स्टार्क नई गेंद के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
मिचेल स्टार्क ने अपने अंदाज में इनस्विंगर गेंद डाली और जेसन रॉय को जबरदस्त तरीके से बोल्ड किया।
वर्ल्ड कप नजदीक है और मिचेल स्टार्क अपने पुराने रंग में आ गए हैं।
मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी देखकर इंग्लैंड टीम का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा।
मिचेल स्टार्क ने शाहीन अफरीदी की ही तरह जेसन रॉय को बोल्ड किया।
स्टार्क की अपनी ट्रेडमार्क गेंद।
मिचेल स्टार्क वनडे में अभी भी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं। हालांकि जेसन रॉय ऐसा लग रहा है कि ढलान की तरफ हैं।
मिचेल स्टार्क अभी भी इस जेनरेशन के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।
मिचेल स्टार्क ने जिस तरह से जेसन रॉय को आउट किया उससे मुझे केएल राहुल की याद आ गई जो कई बार इसी तरह से बोल्ड हुए हैं।