दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को हराकर धमाकेदार शुरुआत की। मुंबई के लिए युवराज सिंह ने बेहतरीन डेब्यू किया और 53 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उनका पहले ही मैच में फॉर्म में आना मुंबई के लिए एक अच्छी खबर है। युवराज सिंह की बेहतरीन डेब्यू पारी और ऋषभ पंत की धुआंधार पारी को लेकर क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं इन दोनों को लेकर किसने क्या कहा:Out. Yuvraj Singh's resistance comes to an end. But well played YOU LEGEND 🙌💙#MI - 170/8 (18.1)#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #OneFamily #MIvDC— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2019(युवराज सिंह की शानदार पारी का अंत। आपने बेहतरीन पारी खेली लैजेंड)Yuvraj Singh in vintage form has kept Mumbai in the hunt deep into the inning. Not enough support for him though several batsmen got starts should worry #MI— Cricketwallah (@cricketwallah) March 24, 2019(युवराज सिंह पुरानी फॉर्म में नजर आए और उसकी वजह से ही मुंबई अंत तक मैच में बनी रही। दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कई बल्लेबाजों को स्टार्ट मिला)Whatever the result ... This is a top knock from @YUVSTRONG12 ... @harbhajan_singh yesterday, Yuvraj today ... Singh’s are still Kings in this format 👏🏻 #MIvDC— Jatin Sapru (@jatinsapru) March 24, 2019(इस मैच का परिणाम कुछ भी रहा हो, युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेली। कल हरभजन सिंह और आज युवराज सिंह। सिंह अभी भी इस फॉर्मेट में किंग हैं)if yuvraj can make a 50 against each of his former franchises, he will have had a good season #IPL2019 #MIvDC— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) March 24, 2019(युवराज सिंह अगर अपनी सभी पूर्व टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो उनका सीजन शानदार रहेगा)Yuvraj Singh has rewound the clock....Paisa Vasool 👏👏 #MIvDC #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 24, 2019(युवराज सिंह ने पुराने दिनों की याद दिलाई। पैसा वसूल)Yuvraj Singh in blue jersey always an ominous sign for the opponent...— Broken Cricket (@BrokenCricket) March 24, 2019(युवराज सिंह ब्लू जर्सी में हमेशा ही विपक्षी टीम के लिए खतरे की निशानी है)I love Yuvraj Singh! Hero for the right reasons, irrespective of the slight struggle because of not being in touch ... he’s the ultimate come back man! #MIvDC— Danish Sait (@DanishSait) March 24, 2019(मैं युवराज सिंह को सही कारणों की वजह से पसंद करता हूं, उन्होंने संघर्ष किया, लेकिन वो कमबैक मैन हैं)I hope Yuvraj Singh scores 500+ runs in this season and gets selected for World Cup— JSK (@imjsk27) March 24, 2019(मैं बस उम्मीद करता हूं कि युवी इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए और वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन हो जाए)One handed six goes into the second tier. If he had both hands on it that ball would’ve fallen into the Arabian Sea #MIvDC #RishabhPant— Gaurav Kapur (@gauravkapur) March 24, 2019(एक हाथ से लगाया गया छक्का सेकेंड टीयर में गया, अगर गेंद को दोनों हाथ से मारे तो वो अरेबियन सी में जा सकती है)Just how good is Rishabh Pant. And yes, he’s worth investing in. #MIvDC #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 24, 2019(ऋषभ पंत ने दिखाया कि वो कितने अच्छे हैं और उनमें इन्वेस्ट किया जाना चाहिए)Rishabh Pant's 18-ball fifty is the fastest by any batsman vs Mumbai Indians in all #IPL matches. The previous fastest was by MS Dhoni off 20 balls in 2012#MIvDC— Rajneesh Gupta (@rgcricket) March 24, 2019(ऋषभ पंत (18) ने मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड धोनी (20) के नाम था )Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।