इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) को भी शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से इन्हें टी20 सीरज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए बेहतरीन शतक लगाया।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है
इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने पर फैंस ने काफी खुशी जताई है और ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए आपको बताते हैं फैंस ने इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल किए जाने को लेकर क्या कहा ?
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के चुने जाने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: कम कीमत में बिके 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो जबरदस्त साबित हो सकते हैं