इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टाइमल मिल्स ने पंत की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन जब ऋषभ पंत बैटिंग करने के लिए आते हैं तो वो जरूर उनकी पारी देखते हैं।
टाइम्स नाऊ के साथ खास बातचीत में टाइमल मिल्स ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा,
मैं केवल लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेलता हूं। इंजरी की वजह से मैं चार दिनों का क्रिकेट नहीं खेल पाता हूं। मुझे परंपरागत टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद नहीं है लेकिन जब ऋषभ पंत बैटिंग के लिए किसी टेस्ट मैच में आते हैं तो मैं उसे देखता हूं। उन्हें देखना काफी एक्साइटिंग होता है। वो एक बॉक्स ऑफिस की तरह हैं जिनके लिए आप अपना टीवी सेट ऑन कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: अहम टूर्नामेंट में मैच ड्रॉ या टाई होने पर इंडिया-न्यूजीलैंड दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहा था। टाइमल मिल्स ने इस टेस्ट सीरीज में पंत की बैटिंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
उन्होंने कई सारी बेहतरीन पारियां खेली जो देखने लायक थीं। मुझे एंटरटेनिंग क्रिकेट पसंद है। यहां तक कि अहमदाबाद में भी जब पिच काफी टर्न कर रही थी तब भी मुझे काफी मजा आया था क्योंकि हर गेंद पर कुछ ना कुछ हो रहा था। मुझे व्यक्तिगत तौर पर उस टेस्ट सीरीज में काफी मजा आया था।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से लोगों को उनकी बैटिंग काफी पसंद आती है।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ का एक ओवर में 6 चौके लगाने को लेकर बयान, शिखर धवन का किया जिक्र