यूएई के कप्तान अहमद रजा ने आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) टीम के साथ ट्रेनिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अहमद रजा को आरसीबी टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग का मौका मिला था और उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो अनुभव आयरलैंड के खिलाफ अबुधाबी में होने वाले वनडे सीरीज में काफी काम आएगा।
आईपीएल के दौरान यूएई के कप्तान अहमद रजा और स्पिनर कार्तिक मेयिप्पन को आरसीबी की टीम के साथ ट्रेनिंग का मौका मिला था। जबकि स्पिनर जहूर खान ने मुंबई इंडियंस की टीम के साथ समय बिताया था। आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में ही हुआ था।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों मयंक अग्रवाल को सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था
आईपीएल का अनुभव काफी शानदार रहा - अहमद रजा
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की सीरीज शुरुआत से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अहमद रजा ने कहा,
आईपीएल का अनुभव काफी शानदार रहा। विराट कोहली कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे प्लेयर्स के साथ ट्रेनिंग करके और उन्हें गेंदबाजी करके जो अनुभव आपको वहां पर मिलता है वो काफी जबरदस्त है। जब हम आईपीएल से लौटकर आए तो हमें लगा कि हमने काफी कुछ वहां से हासिल किया है। उस अनुभव को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है, क्योंकि जब आप अलग फील करने लगते हैं तो फिर आपका एप्रोच भी अलग तरह का हो जाता है। उम्मीद है कि जो कुछ भी हमने वहां पर सीखा वो आयरलैंड सीरीज में हमारे काफी काम आएगा।
इससे पहले आयरलैंड टीम के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने भी अपने देश के खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने क लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके देश के प्लेयर भी एक ना एक दिन आईपीएल में जरुर खेलेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, तभी आईपीएल टीम में उनका चयन हो पाएगा। एंडी बैलबर्नी ने यूएई के कप्तान अहमद रजा का उदाहरण दिया था।
ये भी पढ़ें: 2 बड़ी गलतियां जो सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने की