Under-19 Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया, अफगानिस्तान की नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत

Photo Courtesy: BCCI Twitter
Photo Courtesy: BCCI Twitter

दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में 10 दिसंबर को ग्रुप ए में शामिल टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के पांचवें मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि छठे मैच में अफगानिस्तान ने नेपाल को 73 रनों से मात दी।

आज के पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी मौका दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 259/9 का स्कोर बनाया। टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा लेकिन कोई भी उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाया। भारत के लिए आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने भी 58 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से जीशान आलम ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए। आमिर हसन और उबैद शाह को भी दो-दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 47 ओवर में 263/2 का स्कोर बनाकर एक जबरदस्त जीत दर्ज की। शुरुआत में पाकिस्तान को 28 के स्कोर पर पांचवें ओवर में पहला झटका लगा लेकिन यहाँ से शाहज़ेब खान (63) ने आउट होने से पहले अज़ान अवैस के साथ मिलकर स्कोर को 138 तक पहुँचाया। अवैस ने मोर्चा संभाले रखा और नाबाद 105 रन बनाये और कप्तान साद बेग (68*) के साथ मिलकर अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने नेपाल को सस्ते में निपटाया

आज के दूसरे मैच में टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर अफगानिस्तान ने 49.3 ओवर में 261 का स्कोर बनाया। टीम के लिए जमशीद जादरान ने सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली। 262 के लक्ष्य के जवाब में नेपाल की टीम 40.1 ओवर में सिर्फ 188 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए नसीर खान और फ़रीदून दाऊदज़ई ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

टूर्नामेंट में कल ग्रुप बी के पहले मुकाबले में यूएई और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होनी है, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और जापान के बीच भिड़ंत होनी है।

Quick Links