दुबई में आज से अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) की शुरुआत हुई और पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 75 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 142 गेंद शेष रहते नेपाल को 7 विकेट से हराया।
आज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 का स्कोर बनाया। जमशीद जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 43 रनों की पारी खेली। मोहम्मद यूनुस ने 26 और नुमान शाह ने 25 रन बनाये। भारत की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी और राज लिम्बनी ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में भारत को शुरूआती 10 ओवर के अंदर दो झटके लग गए। आदर्श सिंह 14 और रूद्र पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अर्शिन कुलकर्णी ने कप्तान उदय सहारन (20) के साथ मिलकर स्कोर को 76 तक पहुँचाया। यहाँ से कुलकर्णी और मुशीर खान ने 98 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। कुलकर्णी ने नाबाद 70 और मुशीर ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली।
नेपाल के बल्लेबाजों को मोहम्मद जीशान ने किया ढेर
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 47.2 ओवर में सिर्फ 152 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से उत्तम मागर ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी। अन्य में सिर्फ दो बल्लेबाज दो अंक के स्कोर तक पहुँच पाए। पाकिस्तान के मोहम्मद जीशान ने घातक गेंदबाजी की और 19 रन देकर छह विकेट लिए। 153 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 26.2 ओवर में जीत दर्ज की। अज़ान अवैस ने नाबाद 56 रन बनाये। वहीं कप्तान साद बेग ने भी 50 रनों की पारी खेली। मोहम्मद जीशान ने बल्लेबाजी में भी 8 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये।
कल टूर्नामेंट में ग्रुप बी के मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मैच यूएई और बांग्लादेश के बीच होगा, वहीं दूसरा मैच जापान और श्रीलंका के बीच होगा।