WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 के 18वें मैच में आज यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ लखनऊ में होगा। यूपी वॉरियर्स ने अभी तक 7 मैच में सिर्फ 2 जीत हासिल की है और टॉप तीन की दौड़ से बाहर हो गई है, वहीं आरसीबी ने 6 मैच में दो जीत हासिल की है और टॉप 3 की उम्मीद बनाये रखने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है।
यूपी वॉरियर्स को पिछले तीन मैच में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। इस मैच में वह जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी। दूसरी तरफ आरसीबी को पहले दो मैच में जीत के बाद लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है और इस मैच में उनकी नज़रें जीत की राह पर लौटने की होगी।
UP-W vs BLR-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
UP Warriorz Women
दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), जॉर्जिया वॉल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वी दिनेश, ग्रेस हैरिस, चिनेल हेनरी, क्रान्ति गौड़, सोफी एकलेस्टन, साइमा ठाकोर
Royal Challengers Bangalore Women
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डेनियल वायट-हॉज, राघवी बिष्ट, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहम, स्नेह राणा, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, किम गार्थ, एकता बिष्ट
मैच डिटेल
मैच - UP Warriorz Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2025
तारीख - 8 मार्च 2025, 7.30 PM IST
स्थान - Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow
पिच रिपोर्ट
Lucknow में पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले खेलकर 150 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहेगी। यहाँ पिच थोड़ी धीमी रहेगी और इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
UP-W vs BLR-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, डेनियल वायट-हॉज, जॉर्जिया वॉल, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहम, रेणुका सिंह, सोफी एकलेस्टन
कप्तान - एलिस पेरी, उपकप्तान - ग्रेस हैरिस
Dream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, डेनियल वायट-हॉज, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहम, किम गार्थ, सोफी एकलेस्टन
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - चिनेल हेनरी