ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के फॉर्म को लेकर उस्मान ख्वाजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि डेविड वॉर्नर का फॉर्म इस वक्त कैसा है। उस्मान ख्वाजा के मुताबिक वॉर्नर काफी अच्छे लय में लग रहे हैं और काफी ज्यादा रन बना सकते हैं। उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वॉर्नर ने नेट्स में जबरदस्त बल्लेबाजी की है।
डेविड वॉर्नर जब पिछली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने के लिए गए थे तो उनके लिए वो दौरा काफी मुश्किलों भरा रहा था। वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को काफी ज्यादा परेशान किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को सात बार अपना शिकार बनाया था। उस सीरीज में वॉर्नर का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था और वो 9.5 की औसत से केवल 95 रन ही बना पाए थे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद वापसी की थी और इसी वजह से इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें इसको लेकर भी बू किया था।
डेविड वॉर्नर को लेकर उस्मान ख्वाजा का बड़ा बयान
डेविड वॉर्नर के लिए पिछले कुछ टेस्ट मैच ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि उस्मान ख्वाजा को भरोसा है कि वॉर्नर आने वाले मुकाबलों में बेहतर करेंगे। आईसीसी के मुताबिक उन्होंने कहा,
मैंने वॉर्नर को पिछले कुछ दिनों में बल्लेबाजी करते हुए देखा है। मैं जिंक्स नहीं करना चाहता लेकिन वॉर्नर काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं। शायद मैंने नेट्स मे उनको इस बार सबसे अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा है। अगर वॉर्नर के रन बनाने के कोई भी चांस हैं तो इस बार ऐसा हो सकता है। जब परिस्थितियां उनके खिलाफ होती हैं तो फिर वो हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने कहा है कि इस बार वो अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर लगाएंगे और बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देंगे।