ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट ओपनर और क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawja) ने अपनी घरेलू टीम के साथी खिलाड़ी माइकल नेसर (Michael Neser) की तुलना इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) से की, जिन्होंने हालिया एशेज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं, नेसर भी घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़ रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में दोबारा बुलावे की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर नेसर ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड के दूसरे मुकाबले में अपनी टीम क्वींसलैंड के लिए दूसरी पारी में जबरदस्त शतक लगाते हुए, 140 रनों की पारी खेली और मुकाबले को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। एक समय क्वींसलैंड हार की स्थिति में लग रही थी क्योंकि उनका स्कोर दूसरी पारी में 91/5 हो गया था और न्यू साउथ वेल्स के पहली पारी के स्कोर से 179 रन पीछे थे। नेसर ने पहले विकेटकीपर जिमी पियर्सन (106) के साथ 200 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूती स्थिति में खड़ा किया और इसके बाद जैक विल्डरमुथ (52*) के साथ भी 72 रन जोड़े। इस तरह टीम ने मुकाबला ड्रॉ कराया।
क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने की माइकल नेसर की तारीफ
माइकल नेसर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने टीम के कप्तान उस्मान ख्वाजा को इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की याद दिला दी। वोक्स भी बल्ले और गेंद से जबरदस्त योगदान देने में माहिर हैं। ख्वाजा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट खेल चुके नेसर में भी वही क्षमता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से उन्होंने कहा,
माइकल नेसर इतने वर्षों से अविश्वसनीय रहे हैं, बहुत से लोग उन्हें उस अद्भुत गेंदबाज के रूप में देखते हैं जो कि वो हैं लेकिन वह ऑलराउंडर भी हैं और हमारे लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं। वह हमेशा अपनी गेंदबाजी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ग्रुप में रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी बल्लेबाजी के साथ जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, आपको बहुत सारे क्रिकेट मैच जिता सकते हैं। उनके पास वोक्स जैसी क्षमता है जिसमें वह दोनों कर सकते हैं, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है। वह निश्चित रूप से दावेदारी पेश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि माइकल नेसर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छे आंकड़े दर्ज हैं। उन्होंने 98 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 23.67 की औसत से 351 विकेट चटकाएं हैं, जबकि बल्लेबाजी में 29.17 की औसत से 3414 रन भी बनाये हैं। उनके नाम पांच शतक और 15 अर्धशतक भी दर्ज हैं।