ऑस्‍ट्रेलिया के लिए किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी करने को तैयार हैं उस्‍मान ख्‍वाजा

उस्‍मान ख्‍वाजा को उम्‍मीद है कि वह एशेज सीरीज में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे
उस्‍मान ख्‍वाजा को उम्‍मीद है कि वह एशेज सीरीज में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) और इंग्‍लैंड (England Cricket tea) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का शुभारंभ 8 दिसंबर को होना है। उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) को उम्‍मीद है कि उन्‍हें एशेज सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जगह मिलेगी। ख्‍वाजा ने कहा कि टॉप-ऑर्डर में वो किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर की जगह उन्‍हें ओपनिंग से ज्‍यादा रास आएगी।

ख्‍वाजा ने शैफील्‍ड शील्‍ड टूर्नामेंट में क्‍वींसलैंड की कप्‍तानी की और एक के बाद एक शतक जमाकर अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया। ख्‍वाजा को एशेज सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल करने की जोरदार मांग चल रही है। 2019 एशेज के बाद पहला मौका होगा जब ख्‍वाजा को टेस्‍ट टीम में जगह मिलेगी।

ख्‍वाजा के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का बुधवार को एक और मौका है जब क्‍वींसलैंड का मुकाबला वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। मगर उम्‍मीद की जा रही है कि ख्‍वाजा को 1-3 दिसंबर तक होने वाले तीन दिवसीय इंट्रा स्‍क्‍वाड ट्रायल मैच के लिए एशेज स्‍क्‍वाड में चुना जाएगा। इसी से एशेज सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम का चयन होगा।

ख्‍वाजा से पहले टेस्‍ट में ओपनिंग कराने की मांग जोरो पर हैं। हालांकि, ख्‍वाजा ने खुद ही इस सलाह को खारिज कर दिया क्‍योंकि उन्‍होंने 2019 एशेज दौरे से 29 फर्स्‍ट क्‍लास पारियों में केवल तीन बार ओपनिंग की, जिसमें 30, 4 और 2 रन बनाए। क्‍वींसलैंड के लिए पिछली 14 पारियों में ख्‍वाजा ने चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी की।

ओपनिंग भी ख्‍वाजा का दमदार प्रदर्शन

उस्‍मान ख्‍वाजा ने कहा, 'अगर आप मुझसे ओपनिंग करने को कह रहे हैं तो बता दूं कि पिछले दो साल से मैं क्‍वींसलैंड के लिए नंबर-4 पर खेल रहा हूं। तो मेरे लिए अगर पांचवें और ओपनिंग पर जगह है तो मैं मिडिल ऑर्डर में खेलना पसंद करूंगा।'

ख्‍वाजा ने टेस्‍ट क्रिकेट में ओपनिंग में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। ऑस्‍ट्रेलिया और यूएई में पांच टेस्‍ट की सात पारियों में उन्‍होंने 96.80 की औसत से रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इनमें से एक शतक तो 2016 में एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिला डे/नाइट टेस्‍ट में लगाया गया था। उन्‍होंने आखिरी बार सिडनी में 2019 में ओपनिंग की थी और फिर टेस्‍ट टीम से जगह गंवाई थी।

ख्‍वाजा इस दौरान मिले समर्थन के लिए लोगों के शुक्रगुजार हैं। उन्‍होंने कहा, 'मुझे इतना समर्थन मिला, उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।'

Quick Links