"ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए तैयारियां बेहतर हैं", प्रमुख बल्लेबाज का बयान

उस्‍मान ख्‍वाजा ने कहा कि यह टीम स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार है
उस्‍मान ख्‍वाजा ने कहा कि यह टीम स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार है

उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) का मानना है कि बुधवार से गॉल में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) की तैयारियां बेहतर है। कंगारू टीम ने 2016 में श्रीलंका में आखिरी टेस्‍ट सीरीज खेली थी, जहां उसे 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था।

ख्‍वाजा उस टीम के सदस्‍य थे, जिनका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था। हालांकि, इस बार एशेज सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद ख्‍वाजा उपमहाद्वीप में खेलने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले मार्च में पाकिस्‍तान दौरे पर भी ख्‍वाजा ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने दो शतक बनाये थे तथा दो शतक (97 और 91 रन) करीबी अंतर से चूक भी गए थे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत करते हुए ख्‍वाजा ने बताया कि पिछले श्रीलंकाई दौरे पर टीम ने क्‍या गलतियां की थी और कैसे टीम की सोच अब बदली है। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से 2016 में हमारी तीन अलग टेस्‍ट मैचों की तीन अलग योजनाएं थी, जो कि आदर्श नहीं था। यह ऐसी चीज है, जो मैंने पाकिस्‍तान में ग्रुप को खेलने से पहले बताई थी। मैंने अपने अनुभव साझा किए थे। अगर आपकी प्रक्रिया सही है और आपका गेम प्‍लान सही है और आपने इसका पालन नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको योजना बदलने की जरूरत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'विशेषकर उप-महाद्वीप में क्‍योंकि चीजें मुश्किल होती हैं और बहुत जल्‍दी बदलती हैं। पिछली बार श्रीलंका में हमने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया था। हमने अपने आप को दूसरे नंबर पर ही पाया था।'

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान पर जीत दर्ज करके विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष स्‍थान हासिल किया और ख्‍वाजा का मानना है कि यह संकेत है कि मौजूदा खिलाड़‍ियों की पीढ़ी पूर्व खिलाड़‍ियों की गलती से सबक ले रही है और बेहतर तैयारी कर रही है।

ख्‍वाजा ने कहा, 'हमने पाकिस्‍तान में अपने आप को साबित किया कि हमारा गेम प्‍लान अच्‍छा था और उप-महाद्वीप में जीत दर्ज की। मैं अब तक जिस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा रहा, उसमें यह स्पिन खेलने वाली बेहतर टीमों में से एक है। मेरे ख्‍याल से हमने पिछली गलतियों से सबक लिया युवाओं ने आकर बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है।'

Quick Links