Usman Khawaja records after maiden test double hundred: हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने घर में ही फ्लॉप साबित हुए ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका पहुंचते ही कमाल कर दिया है। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बुरी तरह संघर्ष करने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में ये ख्वाजा का पहला दोहरा शतक है। इस पारी से उन्होंने टीम मैनेजमेंट द्वारा अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को भी सही साबित किया है। ख्वाजा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ये शानदार पारी खेली।
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल 184 रन बना पाने वाले ख्वाजा को श्रीलंका दौरे पर टीम में शामिल किया गया था और ये संकेत दिए गए थे कि ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है। भारत के खिलाफ सीरीज में 10 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा पाने वाले ख्वाजा को बुमराह ने काफी परेशान किया था। सीरीज में नौ बार आउट होने वाले ख्वाजा छह बार बुमराह का ही शिकार बने थे। इससे पता चलता है कि बुमराह ने उन्हें किस हद तक परेशान किया था। हालांकि, अब यह पारी उनके लिए बहुत राहत लाने वाली है।
उस्मान ख्वाजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां
ख्वाजा ने अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाकर कुछ बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। जहां वह श्रीलंका में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने हैं तो वहीं ओपनर के तौर पर उन्होंने और भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह एशिया में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल तीसरे ओपनर बल्लेबाज बने हैं। महान मैथ्यू हेडन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले ओपनर बल्लेबाज हैं।
ख्वाजा ने ये पारी 38 साल और 42 दिन की उम्र में खेली है। इसके साथ ही वह टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज भी बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक उम्र में टेस्ट दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 39 साल और 149 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।