Usman Khawaja warns India over Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के मुकाबले आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाएंगे। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया में यह खास आयोजन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। सीरीज के मद्देनजर कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं।
ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसे भारत को दी गई चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, बीते समय में दो बार अपने घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के खिलाफ जीत की राह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है।
उस्मान ख्वाजा का बड़ा बयान आया सामने
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल का जिक्र करते हुए भारतीय टीम को चेतावनी दी है। इस दौरान ख्वाजा ने कहा,
"हम बीते दो सालों से टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष दो पायदान पर काबिज हैं और हमने बीते डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाते हुए जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच काफी कड़े मुकाबले खेले गए हैं। ऐसे में मुकाबलों का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। आईपीएल आयोजन के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त स्पर्धा देखने को मिली है। ऐसे में क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारत को शिकस्त देना ऑस्ट्रेलिया को हमेशा से पसंद है और जाहिर तौर पर भारत के लिए भी यह काफी अहम बात है।"
Border-Gavaskar Trophy में अबतक भारत का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996-97 से हुई थी। इस दौरान पहली सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के साथ ही इस अहम आयोजन में भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं, जिसमें भारत ने सर्वाधिक 10 बार जीत हासिल की है। वहीं, बीती चार सीरीज में भी भारत ने ही बाजी मारी है, जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया में जीत मिली।