Vaibhav Suryavanshi becomes youngest Indian to play list a match: बिहार से ताल्लुक रखने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में लगातार छाया हुआ है। अपनी कम उम्र के कारण चर्चा बटोरने वाले वैभव तब से सुर्खियों में ज्यादा छाए हुए हैं, जब वह आईपीएल ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा। वहीं अब वैभव विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें शनिवार को लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने बल्ले से खास कमाल नहीं किया लेकिन जैसे ही वह मैच खेलने के लिए उतरे उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
लिस्ट ए मैच खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बने वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी को बिहार ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया और यह इस युवा खिलाड़ी के करियर का पहला लिस्ट ए मैच रहा। वैभव ने अपना लिस्ट ए डेब्यू 13 साल 269 दिन की उम्र में किया और इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वैभव अब लिस्ट ए मैच खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जो अभी तक विदर्भ के अली अकबर के नाम दर्ज था। अली ने 1999/2000 में 14 साल 51 दिन की उम्र में लिस्ट ए डेब्यू करते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी लेकिन अब उनका रिकॉर्ड वैभव ने तोड़ दिया है।
वैभव ने भले ही मैदान में उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनका लिस्ट ए डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा। पारी की शुरुआत करते हुए वैभव ने 2 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उनकी टीम भी जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाई और मध्य प्रदेश ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। पहले खेलते हुए बिहार की टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 25.1 ओवर में ही 197/4 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।