Vaibhav Suryavanshi flop show continue: भारत अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच चेम्सफर्ड में खेले जा रहे दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला शांत दिखा। वन डे मैच में शानदार शतक जड़ने वाले वैभव से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वैभव इस मैच में टी20 जैसी पारी खेली। उन्होंने 14 गेंद में 20 रन बनाए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। उन्हें ऐलेक्स ग्रीन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। यूथ सीरीज़ के पहले मैच में वैभव ने एक अर्धशतक जड़ा था।टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसी बल्लेबाजीयूथ सीरीज़ का पहला मैच ड्रॉ रहा था। दूसरे मैच में टॉस जीतकर भारत ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। एकांश सिंह की शतकीय और शॉमस रियू की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए। एकांश ने 155 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 117 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भारत के लिए नमन पुष्पक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।भारत की तरफ़ से ओपनिंग कर रहे वैभव पिच पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलते दिखे। वह एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए और अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। यह पहली दफा नहीं है जब वैभव इस तरह से आउट हुए हैं। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 14 और 56 रन बनाए हैं। वनडे में शानदार फॉर्म में दिखे वैभव टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।इंग्लैंड दौरे पर वैभव का प्रदर्शन रहा है शानदारवैसे तो वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर अभी तक काफी अच्छी बैटिंग की है। इस दौरे पर वह टेस्ट और वनडे को मिलाकर अब तक 32 छक्के लगा चुके हैं। यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने 29 छक्के लगाए थे और अब टेस्ट सीरीज में वह अब तक 3 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट की तीन पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए हैं। उन्हें इस सीरीज में अब एक और पारी में बल्लेबाजी करना मौका मिल सकता है। ऐसे में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।