Varun Chakaravarthy breaks Ashwin's record: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मंहगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 54 रन खर्च कर दिए, लेकिन उनके खाते में दो विकेट भी आए। चक्रवर्ती ने ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को स्टंपिंग कराया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम का विकेट भी चटकाया।
इससे पहले दूसरे टी20 में चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटका दिए थे। वर्तमान सीजन के तीन मैचों में ही वह 10 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करते हुए रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि चक्रवर्ती ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है।
वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड
चक्रवर्ती एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। इसके साथ ही वह एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं।
अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में तीन मैचों में 3.18 की शानदार इकॉनमी के साथ नौ विकेट लिए थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में बिश्नोई ने पांच मैचों में 8.20 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट लेते हुए अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
सीरीज में 2-1 से आगे हुआ भारत
पहला मैच जीतने के बाद दूसरे रोमांचक मैच में हार झेलने वाली भारतीय टीम ने फिर से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुका है। तीसरा टी20 हाई स्कोरिंग रहा जिसमें दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के पहले टी-20 इंटरनेशनल शतक की मदद से 219/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई बल्लेबाज एक छोर पकड़कर लंबी पारी नहीं खेल सका। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। मार्को यानसेन 17 गेंदों में 54 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। यानसेन ने केवल 16 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था, जो भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक भी है।